चट्टान में दबी थी छोटी सी डिब्बी, शख्स समझ रहा था मामूली, पर खोलते ही निकला ‘खज़ाना’
पूरी दुनिया में आपको अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग चीज़ें मिल जाएंगी. हर जगह का अपना इतिहास है कि वहां कब और कौन-कौन रह चुका है. ऐसे में कई बार वो पुरानी और खोई हुई चीज़ें भी मिल जाती हैं, जिन्हें शायद कभी कोई रखकर दोबारा देखने नहीं आया. ऐसे ही खोए हुए खज़ाने जब किसी के हाथ लग जाते हैं, तो झटके में उनकी किस्मत चमक जाती है.
कुछ लोग ऐसे ही खज़ानों के मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हैं. हाल में वायरल हो रहे वीडियो में एक मेटल डिटेक्टर के सहारे शख्स ने चट्टान के अंदर छिपा हुआ खज़ाना ढूंढ निकाला. वीडियो के देखकर आप भी कल्पना करने लगेंगे कि काश हमें भी ऐसा ही कोई खज़ाना हाथ लग जाता और बैठे बिठाए हम अमीर हो जाते.
चट्टान के नीचे मिला खज़ाना
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मेटल डिटेक्टर के ज़रिये चट्टान के नीचे कुछ होने की उम्मीद में उसे तोड़ने लगता है. वो पहलो तो इसे हथौड़े से तोड़ता है और फिर दूसरे टूल से इसे फोड़कर नीचे देखने लगता है. इसी बीच उसके हाथ एक छोटी सी डिब्बी लगती है. जैसे ही शख्स डिब्बी को खोलता है, उसके सामने सोने की चमचमाती हुई मुहरें निकल आती हैं. वो कोई एक-दो नहीं बल्कि कई सारी मुहरों को इसमें छिपाकर रखा गया था. मार्केट में इन्हें बेचकर अच्छा-खासा पैसा कमाया जा सकता है.
वायरल हो गया वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर _.archaeologis नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक 1.1 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि करीब 1 लाख लोगों ने लाइक किया है. इस पर लोगों ने दिलचस्प कमेंट भी किए हैं. बहुत से यूज़र्स ने इस पर हंसने वाले इमोजी से रिएक्ट किया तो कई यूज़र्स ने इसे फेक मानते हुए लिखा- ‘अच्छी कोशिश है’ एक अन्य यूज़र ने लिखा- ‘लग रहा है इसे 5 मिनट पहले ही रखा था.’