हिजाब पहन मेले में आई लड़की, सीधे घुसी मौत के कुएं के अंदर, किया ऐसा काम

क्या आपने मौत का कुंआ देखा है, जिसमें लोग तेज रफ्तार में बाइक चलाते हैं? अगर नहीं देखा तो बता दें कि छोटे कस्बाई शहरों में लगने वाले मेलों में मौत का कुंआ भी बनाया जाता है, जिसमें लोग तेज रफ्तार में बाइक चलाते हैं. ये मौत का कुंआ कोई ऐसा-वैसा नहीं होता है, बल्कि एक सीधा होता है. इसके दीवार पर लोग बाइक को बिल्कुल उल्टा कर तेज रफ्तार में दौड़ाते हैं, धड़कनें थम सी जाती है. पल-पल ऐसा महसूस होता है, मानो बाइक सीधे गहरी खाई में नीचे ना गिर जाए. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की हिजाब में मेले में पहुंचती है. वो सीधे मौत के कुएं के अंदर चली जाती है, तभी एक लड़का गेट को बंद कर देता है. फिर लड़की ऐसा काम करती है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

दरअसल, वीडियो में नजर आ रही लड़की कोई और नहीं, बल्कि मौत के कुएं में बाइक चलाने में एक्सपर्ट है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शहजैब लाशारी (Shahzaib Lashari) ने शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हिजाब पहनी हुई एक लड़की मेले में मौजूद मौत के कुएं के अंदर पहुंचती है. उसके हाथ में स्मार्टफोन भी है, जिसे वो देख रही है. एक पल के लिए ऐसा लगता है कि वो गलती से मौत के कुंए में पहुंच गई. लड़की के अंदर घुसते ही वहां मौजूद एक लड़का मौत के कुंए का दरवाजा बंद कर देता है. इसके बाद लड़की बाइक के पास पहुंचती है और ऊपर की तरफ देखती है. लड़की ने हेलमेट नहीं लगाया है और जूत्ते की जगह सिर्फ सैंडल पहनी है. तभी दरवाजा बंद करने वाला लड़का आकर बाइक स्टार्ट कर देता है. वो लड़की बाइक पर बैठती है और मौत के कुंए की दीवार पर चलाने लगती है.

लड़की के साथ कुएं के अंदर घुसा दूसरा शख्स भी बाइक स्टार्ट कर देता है. दोनों तेज रफ्तार में खड़ी दीवाल पर बाइक दौड़ाने लगते हैं. बाइक की रफ्तार भी काफी तेज है. ढेर सारे लोग इन दोनों के स्टंट को परफॉर्म करते हुए देख रहे हैं. सोचिए अगर बाइक गलती से भी बंद हो जाए, तो ये दोनों सीधे-सीधे 20 से 30 फिट नीचे गिरेंगे. लेकिन दोनों इसी मामले के तो उस्ताद हैं. दोनों के स्टंट को देखने के बाद ऐसा लगता है मानो कोई बाइक रेसिंग चल रही हो. वैसे जिस अंदाज में ये लोग बाइक को मौत के कुंए में दौड़ाते हैं, उसी अंदाज में बड़ी आराम से नीचे भी उतर आते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 52 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है.

इतना ही नहीं, इस वीडियो पर 13 सौ से भी ज्यादा कमेंट्स आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए ताहिर ने लिखा है कि इसीलिए कहता हूं कि लड़कियों की प्रतिभा को कम मत समझो. नजारुल हसन अली ने लिखा है कि भाई, आगे से अब कोई मत बोलना कि लड़कियों को बाइक चलानी नहीं आती. एक अन्य लड़की ने कमेंट कर लिखा है कि हम लड़कियों को कम समझने वालों अच्छे से देख लो, लड़कियां भी अब किसी से कम नहीं. असगर अली ने लिखा है कि गरीबी कुछ भी करा सकती है. एक अन्य महिला ने लिखा है कि ये टैलेंट नहीं है, बल्कि गरीबी है, जिसकी वजह से ये लड़की ऐसा करने को मजबूर है. वहीं, यश ने लिखा है कि लड़का करे तो मजदूरी और लड़की करे तो टैलेंट, ये तो नाइंसाफी है. पूरे पाकिस्तान में बाइक चला चुकी पहली महिला जेनिथ ने अपने वेरिफाईड अकाउंट से कमेंट कर लिखा है कि यह कहां का है? क्या कोई मुझे उसका संपर्क नंबर दे सकता है?

Back to top button