युवक से बस स्टेशन पर मामूली कहासुनी चलते चाकू से किये कई वार, हुई मौत

सुहाग की लम्बी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिला का सुहाग करवा चौथ के तीन दिन पहले उजड़ गया, जिसे महिला बर्दाश नहीं कर पाई और बेहोश हो गई, जैसे ही उसे होश आया तो कहती, सांस है इनमे, अभी देखो यें ज़िंदा है.        

घटना अंबाला की है, मृतक व्यक्ति अपने माता पिता का एकलौता बेटा था, बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति खेत की ओर जा रहा था तभी खेत में छुपे बदमाशों ने उस पर पीछे से चाकू से कई वार किए, और घटना स्थल से  फरार हो गए, इस मुद्दे पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि, बुधवार रात मृतक युवक की कुछ युवको से बस स्टेशन पर मामूली कहासुनी हो गई  थी. हलाकि बाद में मामला शांत हो गया गया था, और मृतक युवक अपने घर आ गया था

इसे भी पढ़े: सोलह श्रृंगार में पत्नी कर रही थी इंतजार, गर्लफ्रेंड से मिलना ज्यादा जरूरी समझा पति, फिर हुआ ये दर्दनाक हादसा

पुलिस ने बताया कि फ़िलहाल इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, और उससे पूछताछ कर बाकि आरोपियों की तलाश शुरू कररही है.

Back to top button