ब्रिक्स फिल्म महोत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व करना सम्मान: अश्विनी
फिल्म निर्देशिका अश्विनी अय्यर तिवारी ने कहा कि उन्हें ब्रिक्स फिल्म महोत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना सम्मान की बात है. फिल्म महोत्सव जुलाई में दक्षिण अफ्रीका के डरबन में होगा. अश्विनी की लघु फिल्म ‘घर की मुर्गी’ जो शंघाई फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनीं, अब ब्रिक्स फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी और जल्द ही वह चीन में भी रिलीज होगी.
अश्विनी ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) की उन चयनित पांच महिला निर्देशकों में से एक हैं जो महोत्सव के दौरान अपने संबंधित काम को पेश करेंगी. अश्विनी ने एक बयान में कहा, “ब्रिक्स का हिस्सा बन वैश्विक स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने को लेकर मैं बेहद खुश हूं. बतौर फिल्मकार कहानियों के जरिए खुशी और प्रेरणा फैलाना जरूरी है.
बड़ा खुलासा: छप गए थे सलमान की शादी के कार्ड, मगर आ गया था ये भूचाल
अन्य चार महिला फिल्मकारों में ब्राजील की निर्देशिका डेनिएला थॉमस, रूसी निर्देशिका एलिजावेता स्तिशोवा, दक्षिण अफ्रीकी फिल्मकार सारा ब्लेचर और चीनी निर्देशिका लियु यूलिन शामिल हैं. दिल्ली में फिल्माई गई ‘घर की मुर्गी ‘ में अभिनेत्री साक्षी तंवर ने काम किया है.