6999 रुपये में आया itel का दमदार फोन
itel ने भारतीय मार्केट में अपना एक नया किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया है। itel A70 के सक्सेसर के तौर पर लाए गए फोन की कीमत 7000 रुपये से भी कम रखी गई है। इसमें 120 हर्टज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले दी गई है। साथ में इसे IP54 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग भी मिली हुई है। लेटेस्ट फोन बड़ी डिस्प्ले के साथ आया है। इसमें क्या खूबियां ऑफर की गई हैं और कब से इसकी सेल लाइव होने वाली है। आइए जानते हैं।
itel A80 स्पेसिफिकेशन
A80 में 6.67 इंच का बड़ा पंच होल डिस्प्ले है, जो डायनामिक बार के साथ आसान यूजर इंटरफेस प्रदान करता है। HD+ IPS डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है। यह डिवाइस 8 जीबी रैम (4GB+ 4GB) और 128GB स्टोरेज से लैस है। इसमें पावरफुल यूनीसोक T603 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी और कैमरा सेटअप
स्मार्टफोन में रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के फोन में 8MP का सेंसर है। इसमें 10W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। A80 सैंडस्टोन ब्लैक, ग्लेशियर व्हाइट और वेव ब्लू कलर्स में लॉन्च हुआ है। फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है। यह एंड्रॉइड 14 ओएस पर चलता है।
कीमत और सेल
इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है। इसे कंपनी के सभी रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। बजट स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए यह अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। रोजमर्रा के टास्क यह आसानी से हैंडल कर सकता है।
itel A70 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- इस फोन में 6.6 इंच एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसे 500nits ब्राइटनेस, एचडी+ (720 × 1612) रेजोल्यूशन, 120Hz टच सैंपलिंग रेट और डायनेमिक बार के साथ जोड़ा गया है।
प्रोसेसर- परफॉर्मेंस के लिए itel A70 में PowerVR GE8322 GPU के साथ UniSoC T603 प्रोसेसर मिलता है।
स्टोरेज- itel A70 में तीन स्टोरेज ऑप्शन मिलते है, जिसमें 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज शामिल है।
कैमरा- इस फोन में 13MP प्राइमरी कैमरा, AI कैमरा और LED फ्लैश की सुविधा है। और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
रैम- इसमें 4GB रैम और 4GB एक्सटेंडेड रैम की सुविधा मिलती है। यानी टोटल रैम 8 जीबी।