आधी रात को पति ने मोटी पत्नी से पूछा ऐसा सवाल, आप भी हँस पड़ोगे

भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई शारीरिक और मानसिक समस्याओं का शिकार होता जा रहा है। ऐसे में जरूरी है कि तनाव को कम करने के लिए कुछ ऐसी एक्टिविटी की जाए, जो माइंड को रिलेक्स करने में मददगार हो। हंसना ऐसी ही एक एक्टिविटी है, जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। जोक्स हंसने का एक बढ़िया जरिया है। पढ़े आज का जोक ऑफ द डे-
कामकाज के बढ़ते बोझ की वजह से लोग अक्सर मानसिक और शारीरिक समस्याओं का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में लोग अपने माइंड को रिफ्रेश करने के लिए लाफ्टर थेरेपी की मदद लेते हैं, क्योंकि हंसना सेहत के लिए काफी लाभकारी होता है। यही वजह है कि डॉक्टर्स भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं। इससे सिर्फ शारीरिक ही नहीं, मानसिक समस्याएं भी दूर होती हैं। जोक्स हंसने का एक सस्ता और सरल उपाय है। अगर आप भी जोक्स के शौकीन हैं, तो पढ़ें आज का जोक ऑफ द डे-
पति आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला
घुट-घुट कर मरना सही है या फिर एकदम से मर जाना
पत्नी- एकदम से मर जाना अच्छा होता है
पति- तो अपनी दूसरी टांग भी मेरे ऊपर रखे दे और किस्सा खत्म कर मेरा
दो बच्चों की मां तीसरी शादी कर रही थी
फेरों के समय एक बच्चा रोने लगा
मां का जवाब सुनकर दूल्हा बेहोश हो गया
मां बोली चुप हो जा नहीं तो अगली बार नहीं लाऊंगी
एक प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से पूछा गया –
एक ऐसा वाक्य बताइए, जिसमें – दुविधा, जिज्ञासा,
डर, शांति, क्रोध और खुशी का आभास हो
पुरस्कृत वाक्य था – मेरी पत्नी मुझसे बात नहीं कर रही है