घर पहुंचा शादी का निमंत्रण, देखकर मेहमान हुए कन्फ्यूज, समझ लिया आधार कार्ड
शादी के लिए पहले बड़े साधारण से कार्ड छपा करते थे, जिसमें भगवान की फोटो के साथ शादी से जुड़ी तमाम जानकारियां लिखी जाती थीं. पर अब जमाना बदल गया है, लोग शादी के कार्ड में तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करने लगे हैं. हाल ही में एक ऐसा शादी का कार्ड वायरल हुआ, जो असल में आधार कार्ड (Aadhaar Card Wedding Card Viral) जैसा लग रहा है. निश्चित तौर पर ये जिसके भी घर गया होगा, उन लोगों को लगा होगा कि उनका नया आधार कार्ड बनकर घर आया है. किसी को भी इसे देखकर हकीकत समझने में 5 मिनट तो लग ही जाएंगे!
ट्विटर यूजर डीके सरदाना (@dksardana) ने हाल ही में एक फोटो पोस्ट की है. जब आप इसे देखेंगे तो आपको लगेगा कि ये शायद यूजर का आधार कार्ड है. पर गौर से देखने पर आपको समझ आएगा कि ये एक शादी का कार्ड है. आजकल शादी के कार्ड (Viral Wedding Card) को लेकर लोग काफी एक्सपेरिमेंट करते हैं. कुछ दिनों पहले हमने आपको ऐसा ही एक विचित्र शादी का कार्ड दिखाया था, जो लैपटॉप के आकार था. ये कार्ड एपल मैकबुक प्रो, यानी एपल कंपनी के लैपटॉप की डिजाइन का था.
मध्य प्रदेश के कपल का शादी का कार्ड
एक बार फिर ऐसा ही विचित्र कार्ड वायरल हो रहा है, जो आधार कार्ड जैसा है. कार्ड में ऊपर शुभ विवाह लिखा है. नीचे दूल्हा-दुल्हन और परिवारवालों का नाम है. लड़के का नाम प्रहलाद है जबकि लड़की का नाम वर्षा है. दोनों ही मध्य प्रदेश के पिपरिया के गांव से हैं. आधार कार्ड नंबर की जगह उनकी शादी की तारीख को लिखा गया है. उनकी शादी की डेट 22 जून 2017 थी. नीचे दोनों की फोटो भी लगी है. कार्ड पर क्यूआर कोड और बार कोड भी बने हैं.
अक्सर लोग करते हैं शादी के कार्ड में एक्सपेरिमेंट
कुछ दिनों पहले हमने आपको ऐसे ही एक शादी के कार्ड के बारे में बताया था, जो हरियाणवी बोली में लिखा था. आजकल शादी के कार्ड्स में ऐसे एक्सपेरिमेंट करना काफी आम हो गया है. कई बार तो लोग शादी के कार्ड में अपनी फेवरेट राजनैतिक पार्टी को वोट देने की अपील भी कर देते हैं. इस आधार कार्ड वाले कार्ड की तस्वीरें अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल्स पर लोग अक्सर पोस्ट करते रहते हैं. ये तस्वीर पुरानी है और शादियों के सीजन में दोबारा घूमकर लोगों की नजरों के सामने आ ही जाती है.