असम (एसईबीए) ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम किए घोषित…
बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन असम (एसईबीए) ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में कुल 72 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। असम बोर्ड दसवीं परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org या resultsassam.nic.in पर देख सकते हैं SEBA Assam Matric Result 2023: पास पर्सेंटेज -इस साल परीक्षा देने वाले 422196 स्टूडेंट्स में से 72.69 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें लड़कों का पास फीसदी 74.71फीसदी और लड़कियों का 70.96 फीसदी रहा है। आपको बता दें कि असम बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 1 अप्रैल 2023 के बीच आयोजित की गईं थी। रोल नंबर के जरिए नतीजे चेक किए जा सकते हैं।