असम: पुलिस ने अल-कायदा के दो संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार

असम में आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. संदिग्ध आतंकवादियों को पुलिस ने कल रात गोलपारा जिले में गिरफ्तार किया था लेकिन इसकी जानकारी रविवार को दी गई. गोलपाड़ा के एसपी वीवी राकेश रेड्डी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से कनेक्शन सामने आया है. इनका बारपेटा और मोरीगांव मॉड्यूल से सीधा संबंध है. घर की तलाशी से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और आईडी कार्ड के साथ अल-कायदा, जिहादी तत्वों, पोस्टर और अन्य दस्तावेजों से संबंधित बहुत सारी आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई हैं.

गोलपाड़ा के एसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बांग्लादेश से आए जिहादी आतंकवादियों को रसद सहायता और आश्रय दिया था. उन्होंने ज़िले में स्लीपर सेल की भर्ती के लिए AQIS के सदस्य होने की बात कबूल की है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी. पूछताछ में कई अहम जानकारी पुलिस के हाथ लग सकती है.

https://twitter.com/ANI/status/1561203795886886913?

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोरनोई थाने के तिनकुनिया शांतिपुर मस्जिद के इमाम अब्दुस सुभान और गोलपारा के मटिया थाना अंतर्गत तिलपारा नतुन मस्जिद के इमाम जलालुद्दीन शेख के रूप में हुई है. गोलपाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा कि दोनों आरोपियों से घंटों पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने कहा,हमें इस साल जुलाई में गिरफ्तार अब्बास अली से इनपुट मिला था. गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आरोपियों ने दिसंबर 2019 में मटिया पुलिस थाने के तहत सुंदरपुर तिलपारा मदरसा में एक धर्म सभा का आयोजन किया था जहां एक्यूआईएस से जुड़े कई बांग्लादेशी नागरिकों को आमंत्रित किया गया था.

Back to top button