लाखों कर्मचारियों को एलन मस्क का ईमेल, पूछा- पिछले हफ्ते क्या किया?

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही एलन मस्क हर तरफ चर्चा में हैं। ट्रंप ने मस्क को सरकारी दक्षता विभाग का प्रमुख बनाया है। उनके कंधों पर सरकारी खर्च में कटौती और फिजूलखर्ची पर रोक लगाने की जिम्मेदारी है।

एलन मस्क हजारों कर्मचारियों को निकाल चुके हैं। अब उन्होंने अमेरिका के लाखों संघीय कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा है। इन कर्मचारियों को 48 घंटे में बताना है कि पिछले हफ्ते उन्होंने फिजूलखर्ची को कम करने के लिए क्या किया?

जवाब न देने पर इस्तीफा माना जाएगा

डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर लिखा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश के मुताबिक सभी संघीय कर्मचारियों को जल्द ही एक ईमेल मिलेगा। इसमें यह बताना है कि पिछले हफ्ते उन्होंने क्या किया? मस्क ने आगे लिखा कि जवाब न देने पर इस्तीफा माना जाएगा।

5 प्वाइंट्स में देना है जवाब

एलन मस्क के पोस्ट के कुछ समय बाद ही लाखों संघीय कर्मचारियों को तीन लाइन का एक ईमेल मिला। इसमें लिखा था कि ईमेल का उत्तर पांच प्वाइंट्स में दें कि आपने पिछले सप्ताह क्या किया? ईमेल की एक कॉपी अपने प्रबंधक को भेजने का निर्देश भी दिया गया है। कर्मचारियों को सोमवार रात 11:59 बजे तक हर हाल में जवाब देना है।

यूएसएड पर लगा चुके हैं रोक

डोनाल्ड ट्रंप अपने पदभार संभालने के बाद पहले ही महीने में हजारों कर्मचारियों को निकाल चुके हैं। हजारों को निकालने की तैयारी है। एलन मस्क ने सरकारी दक्षता विभाग के अधिकारियों को बड़े पैमाने पर कटौती का प्लान बनाने का कहा है। इसके अलावा एलन मस्क यूएसएड के खरबों डॉलर के अनुदान पर रोक लगा चुके हैं।

छंटनी का आधिकारिक आंकड़ा नहीं

अमेरिका में हुई छंटनी का अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़ा मौजूद नहीं है। मगर एसोसिएटेड प्रेस ने इससे प्रभावित हजारों कर्मचारियों की गिनती की है। वेटरन अफेयर्स, रक्षा, स्वास्थ्य और मानव सेवा, आंतरिक राजस्व सेवा और राष्ट्रीय उद्यान सेवा विभाग के हजारों कर्मचारी छंटनी से प्रभावित हैं।

चेनसॉ लहराकर दिया था संकेत

एलन मस्क ने हाल ही में एक सम्मेलन में लकड़ी काटने की मशीन चेनसॉ को मंच से लहराया था। यह चेनसॉ मस्क को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने गिफ्ट में दी थी। मंच से मस्क ने कहा था कि यह चेनसॉ नौकरशाही के लिए है। उन्होंने यह भी कहा था कि अमेरिका की संघीय सरकार में फिजूलखर्ची हर जगह व्याप्त है।

कार्मिक प्रबंधन कार्यालय की प्रवक्ता मैकलॉरिन पिनओवर ने मस्क के निर्देश की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अलग-अलग एजेंसियां अगले कदम तय करेंगी। जब उनसे पूछा गया कि अगर कोई कर्मचारी छुट्टी पर है तो क्या होगा? इस पर पिनओवर ने कहा कि अलग-अलग एजेंसियां तय करेंगी कि आगे कैसे बढ़ना है?

Back to top button