ट्रेन की बोगी के नीचे हुई हलचल, रेल कर्मियों ने गौर से देखा तो उड़े होश

अक्सर ट्रेनों में निम्न वर्ग के लोग भी यात्रा करते हैं. ये लोग आमतौर पर जनरल कोच में सफर करते हैं. कई बार तो उनके पास टिकट भी नहीं होता है. पर क्या आपने कभी किसी को टिकट न होने की मजबूरी में ट्रेन के नीचे घुसकर यात्रा करते देखा है? छत पर यात्रा करने के वीडियोज तो अक्सर सामने आ जाते हैं पर नीचे बैठकर यात्रा करना बेशक हैरान करने वाली बात है. हाल ही में ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश में देखने को मिला है. यहां पर एक शख्स के ट्रेन के नीचे यात्रा करने की बात सामने आई है. शख्स का कहना है कि उसने 250 किलोमीटर ट्रेन के नीचे घुसकर यात्रा कर ली. प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने इस दावे को झूठा बताया है.

ट्विटर अकाउंट @Thiswrongnumber पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो इटारसी से जबलपुर जा रही दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन का है. इस ट्रेन के S-4 कोच के नीचे से एक शख्स मिला, जिसने दावा किया कि वो इसी तरह करीब 250 किलोमीटर की यात्रा कर के पहुंचा है. शख्स के बारे में तब पता चला जब जबलपुर में प्लेटफॉर्म पर ट्रेन की जांच के दौरान कोच के नीचे कुछ हलचल हुई, तो रेल कर्मियों ने गौर से देखा तो उन्हें एक आदमी नजर आया जो पहियों के पास बनी ट्रॉली में बैठा था.

PIB ने दावे को बताया झूठा
उसे देखकर रेल कर्मियों के होश उड़ गए. उसकी जांच हुई तो कर्मियों ने महसूस किया कि शख्स दिमागी रूप से फिट नहीं है. पूछताछ में शख्स ने बताया कि उसके पास टिकट खरीदने के पैसे नहीं थे, इस वजह से वो यूं यात्रा करने को मजबूर था. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार केंद्र की फैक्ट चेक यूनिट, पीआईबी ने हालांकि, दावा किया है कि वहां पर इतनी लंबी दूरी तक यात्रा करना नामुमकिन है क्योंकि ट्रेन के पहियों के बगल में लगे व्हीलसेट लगातार रोल करते रहते हैं. इस वजह से उसमें बैठकर यात्रा करना असंभव है.

वीडियो पर लोग दे रहे हैं प्रतिक्रिया
ट्विटर पर जो वीडियो पोस्ट किया गया है, उसमें आप देख सकते हैं कि शख्स ट्रेन के नीचे से निकलकर बाहर आ रहा है. कुछ लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि अगर ये शख्स सच बोल रहा है तो वो उस आदमी के टिकट का पैसा चुकाने को तैयार है, इंसानों को एक दूसरे की मदद कर के इंसानियत दिखानी चाहिए.

Back to top button