सर्दियों के दस्तक देते ही रूखी हो रही है त्वचा तो करें इन पांच चीजों का इस्तेमाल!
नवंबर के महीने की शुरुआत के साथ ही सर्दियों ने भी दस्तक दे दी है। सुबह और शाम के वक्त अब हल्की ठंड पड़ने लगी है। ये मौसम हर किसी को पसंद आता है, क्योंकि इसमें गर्मी जा रही होती है। हल्की ठंड में खाने पीने के साथ साथ घूमने में भी मजा आता है। लेकिन सर्दी का ये मौसम अपने साथ कई परेशानी लेकर आता है।
दरअसल, इस मौसम में सर्दी की वजह से हाथ पैर रूखे होने लगते हैं। ऐसे में अगर इनका ध्यान अभी से न रखा जाए तो भरी सर्दियों के कई बार तो लोगों की त्वचा फटने लगती है। इसी परेशानी को देखते हुए हम आप कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप आसानी से अपने हाथ-पैरों को मुलायम रख सकते हैं। इन चीजों के इस्तेमाल के लिए आपको रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
नारियल का तेल
सर्दियों के मौसम में हर घर में नारियल का तेल उपलब्ध होता है। ऐसे में आप हर रोज रात को सोने से पहले चेहरे और पूरे शरीर पर इसे लगा सकते हैं। नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड त्वचा को गहराई से नमी प्रदान करता है।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल त्वचा को हाइड्रेट करता है और इसके सूखेपन को दूर करने में मदद करता है। ऐसे में आप हर रोज नहाने के बाद या फिर सोने से पहले इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
दूध और शहद
इस मिश्रण के इस्तेमाल से न सिर्फ त्वचा का रूखापन दूर होगा, बल्कि साथ ही में इससे कई अन्य परेशानियांं दूर हो सकती हैं। इस्तेमाल के लिए इसका एक पैक बनाकर चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं, फिर गुनगुने पानी से धो लें।
ग्लिसरीन
ग्लिसरीन बाजार में बेहद कम दामों में मिल जाती है। ये त्वचा की नमी को बनाए रखने में सहायक होती है। इसे गुलाबजल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह त्वचा को हाइड्रेट और मुलायम बनाता है।