रिलीज होते ही फैंस पर छाया ‘रेस 3’ का नशा, पहले ही दिन कमाई के मामले में बना सकती है ये बड़ा रिकार्ड

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ रिलीज हो गई है। दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज जोरों पर है। ‘रेस-3’ के ट्रेलर से लेकर फिल्म के गाने फैन्स को काफी पसंद आए है। सलमान खान के लिए ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के लिहाज से बड़ी चुनौती मानी जा रही है।
रेस 3 फुल-ऑन एक्शन मसाला है और इस हिट फ्रेंचाईजी की खासियत रही है कि फिल्म में ट्विस्ट और टर्न भी होते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले ही दिन सलमान की यह एक्शन से भरपूर फिल्म रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डालेगी। पिछले दिनों फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था तब 24 घंटे में एक करोड़ से अधिक लोगों ने देखा था।
यूएई से आ रही खबरों की मानें तो फिल्म ने वहां जबरदस्त शुरुआत की है और पहले ही शो से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। सलमान खान के जिन फैंस ने फिल्म को देख लिया है, वो लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट कर रहे हैं और फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। यूएई में लोगों पर ‘रेस 3’ का नशा चढ़ चुका है। लोगों को फिल्म में न केवल सलमान खान बल्कि इसके स्टंट्स भी खूब प्रभावित कर रहे हैं। बात करें भारत की तो यहां भी फैंस इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।