ट्रेन से उतर रही थी महिला, देखते ही भागा पुलिसवाला, फिर जो हुआ रह जाएंगे हैरान

ट्रेन भारत में कहीं भी आने जाने का सबसे पसंदीदा साधन है. मायानगरी मुंबई के लिए तो इसे लाइफलाइन कहा जाता है. हालांकि कभी-कभी इस लाइफलाइन पर सवारी के दौरान की जाने वाली गलतियां जिंदगी पर भारी पड़ जाती हैं. महाराष्ट्र के बोरीवली स्टेशन में ऐसी ही एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है.

यहां एक महिला ट्रेन से उतर रही थी, जिसे देखते ही प्लेटफॉर्म पर खड़ा पुलिसवाला उसकी तरफ तेजी से दौड़ता है. दरअसल वह महिला एक तो चलती ट्रेन से उतर रही थी, ऊपर वह उतर भी गलत तरह से रही थी. उसे देखती ही पुलिसवाले को अनहोनी को एहसास हो गया.

इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि महिला ट्रेन से नीचे उतरते ही लड़खड़कर नीचे गिर जाती है. वह प्लेटफॉर्म से घिसटती हुई, ट्रेन के नीचे जाने वाली थी. हालांकि तभी वह पुलिसवाला वहां पहुंचता और वक्त पर उसकी जान बचा लेता है.

Back to top button