डीजे बजते ही ‘हाहाकार’ मचाने लगे बाराती, पुआल पीट-पीटकर नाचे, देखने वाले बोले – ‘माचिस होती तो मज़ा आ जाता’

सोशल मीडिया पर यूं तो तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसा दिख जाता है, जो बिल्कुल ही अलग होता है. मसलन शादियों के सीज़न में तो तरह-तरह के वीडियो आते हैं. कभी कोई दुल्हन धमाकेदार डांस कर रही होती है, तो कभी कोई दूल्हा झमाझम नाचने लगता है. हालांकि इस वीडियो में इन सबसे अलग बाराती हाहाकार मचा रहे हैं.

वीडियो में जिस तरह से बाराती डांस (Baraati Dance Video) कर रहे हैं, वो देखकर तो आपका हंसते-हंसते बुरा हाल हो जाएगा. शायद ही आपने कभी इस तरह से किसी को नाचते हुए कभी देखा होगा. ये बवाली बाराती डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे नया ट्रेंड बता रहे हैं. आप भी इसे एक बार ज़रूर देखिए.

बरातियों ने मचा दिया कोहराम
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में धमाकेदार डीजे लगा हुआ है. उस पर झन्नाटेदार गाना सुनते ही वहां मौजूद बारातियों को जोश चढ़ जाता है. कुछ तो डीजे के पास नाच रहे होते हैं, तो कुछ पास में पड़ी पुआल के गट्ठर हाथ में उठाए और उसे बारातियों के बीच लेकर पहुंच गए. फिर क्या था, सारे के सारे लोग मिलकर उसी पुआल को पटक-पटककर नाचना शुरू कर देते हैं. अगले ही पल सारा माहौल धुआं-धुआं हो जाता है और देखने वाले समझ ही नहीं पाते कि ये हो क्या रहा है.

करोड़ों लोगों ने देखा वीडियो
इस दिलचस्प वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ashoksaini8557 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 43.6 मिलियन यानि 4.3 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 5.3 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद कर लिया है. वीडियो पर कमेंट करने वालों की भी कमी नहीं है

Back to top button