पानी में छलांग लगाते ही ‘दूसरी दुनिया’ में पहुंचा शख्स, शार्क-व्हेल नहीं, अंदर थीं लग्ज़री गाड़ियां और सड़कें!

हममें से बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें तैराकी का बहुत शौक होता है. वे जहां भी पानी देखते हैं, झट से उसमें तैरने के लिए कूद पड़ते हैं. हर पूल की अपनी खासियत होती है, कुछ बहुत गहरे होते हैं तो कुछ काफी लंबे-चौड़े. हालांकि आज हम आपको जिस पूल का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसमें छलांग लगाते ही एक डाइवर किसी और ही दुनिया में पहुंच गया.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने सामान्य से दिखने वाले पूल में तैरने के लिए छलांग लगाई लेकिन अगले ही पल वो एक अलग सी दुनिया में पहुंच गया. यहां पर उसे मछलियां और समुद्री जीव नहीं बल्कि लग्ज़री कारें और सड़कें दिखाई दे रही थीं. आपने शायद ही पहले कभी पानी के अंदर इस तरह का अजीबोगरीब नज़ारा देखा होगा.

पानी में लगाई छलांग, पहुंचा दूसरी दुनिया में
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स स्विमिंग पूल के किनारे बैठा हुआ है. वो स्विमिंग कॉस्ट्यूम में है और अंदर छलांग लगाने को तैयार है. वो जैसे ही पानी के अंदर डाइव करता है, अगले ही पल बेहद गहराई में पहुंच जाता है. हैरानी की बात ये है कि समुद्र की तरह दिखने वाली इस जगह पर अंदर न सिर्फ लग्ज़री कारें दिख रही हैं, बल्कि बाइक, बार और रेस्टोरेंट भी मौजूद हैं. यहां गेमिंग की भी पूरी सुविधा है और लोग शतरंज तक खेल रहे हैं. पानी की गहराई में एक पूरी दुनिया बसी हुई है, जो लोगों को हैरान कर रही है.

इससे दिलचस्प कुछ भी नहीं
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर walidestinations नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को के साथ ही बताया गया है कि ये नज़ारा दुबई के डीप डाइव का है, जो 60 मीटर की गहराई में बसा अंडरवाटर शहर है. इस पर कमेंट करते हुए लोगों ने इसे बेहतरीन बताया. कुछ ने कहा कि उन्हें देखकर ही डर लग रहा है तो कुछ का कहना था कि वो भी ऐसा करना चाहेंगे.

Back to top button