दीवार के नीचे जैसे ही देखा, झांकती नजर आईं 2 आंखें, छुपा रखा था ऐसा राज

सोचिए क्या होगा, जब आप अपने ही घर में कुछ ऐसा देख लेंगे, जिसकी आपने उम्मीद न की हो? निश्चित रुप से आपको डर लगेगा. सोचेंगे कि आखिर ये क्या दिख गया? सोशल मीडिया पर भी ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. एक शख्स अचानक अपने घर के अंदर दो दीवारों के बीच गैप में झांकता है, तो होश उड़ा देने वाला मंजर नजर आता है. अंदर से 2 आंखें उसे घूरती हुई नजर आईं. हिम्मत जुटाकर शख्स ने अंदर हाथ डाला, तो देखा कि वहां पर उल्लू का पूरा परिवार मौजूद है. उल्लू ने दीवारों के बीच अपने नन्हें बच्चों को छुपा रखा था. इसके बाद शख्स ने जो किया, उसे शायद ही कोई और करता.

उस शख्स ने हिम्मत जुटाकर उल्लू को पहले पीछे की ओर धकेला, फिर देखा कि उसने अपने बच्चों को अपने पंख के नीचे छुपा रखा है. वो उल्लू रोजाना बाहर से खाना खोजकर लाती और बच्चों को खिलाती थी. ऐसे में शख्स ने उल्लू की मदद करने का फैसला किया. सबसे पहले उसने दीवार के बीचों-बीच एक प्लेट डाली. उसमें खाना रख दिया. उल्लू को पीछे हटाकर बच्चों की हालत देखी. ऐसा कई दिनों तक चलता रहा. धीरे-धीरे उल्लू को शख्स पर भरोसा हो गया. रोजाना उसे खाना मिलने लगा. बच्चे भी बड़े होते गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी मां की तरह उल्लू के बच्चे भी उस शख्स का इंतजार करते हैं.

Back to top button