आश्रम में कैदियों की तरह रह रही थी 58 लडकियाँ, 7 तहखाने में मिली बंद

दुष्कर्म और यौनशोषण के आरोपों में फंसे दिल्ली के आध्यात्मिक बाबा वीरेन्द्र देव दीक्षित के आश्रमों पर चाइल्ड वैलफेयर कमेटी की छापेमारी में अब एक और हैरान कर देने वाली स्थिती सामने आई है। राजस्थान के माउंट आबू में दीक्षित के बाल आश्रम में छापेमारी के दौरान चाइल्ड वैलफेयर कमेटी ने कैदियों जैसा जीवन व्यतीत कर रही करीब 58 नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया है।

बताया गया है कि यहां रह रही लड़कियों को आश्रम से बाहर जाने पर सख्त पाबंदी थी वहीं उन्हें यहां ड्रेस कोड दिया गया था जिसमें वो गुलाबी रंग की साड़ी और सफेद ब्लाउज में रहा करती थी।
माउंट आबू स्थित आध्यात्मिक गौमुख सेवा समिति का ये आश्रम बिना किसी रजिस्ट्रेशन के ही चल रहा था। बाल कल्याण कमेटी के सदस्यों ने आश्रम के कर्मचारियों से जब रजिस्ट्रेशन के बारे में पूछा तो उन्होनें बताया कि आश्रम का रजिस्ट्रेशन को आॅपरेटिव एक्ट के तहत है जबकि बाल कल्याण सेवा के लिए कोई आश्रम चलाने के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है।
माउंट आबू पुलिस ने कहा है कि आश्रम अभी दो साल पहले ही शुरू हुआ है और यहां दिल्ली के आध्यात्मिक गुरू वीरेन्द्र देव को कभी आते नहीं देखा गया।