त्रिपुरा बोर्ड की 10वीं और 12वीं के नतीजे दोपहर 12 बजे घोषित किए गए…

त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (TBSE) ने आज यानी 5 जून, 2023 को कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। त्रिपुरा बोर्ड की 10वीं और 12वीं के नतीजे दोपहर 12 बजे घोषित किए गए। कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट tbse.tripura.gov.in और tbresults.tripura.gov.in पर देख सकते हैं। 

12वीं में कुल 83.2 पर्सेंट छात्र हुए पास
बता दें कि इस बार की बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं के कुल 86.02 पर्सेंट और कक्षा 12वीं के कुल 83.2 पर्सेंट छात्र पास हुए। त्रिपुरा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से 18 अप्रैल तक और कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा 15 मार्च से 19 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में लगभग 38,116 छात्र कक्षा 10वीं के और 33,435 छात्र कक्षा 12वीं के शामिल हुए थे। 

एक क्लिक में ऐसे चेक करें रिजल्ट

1.सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट tripuraresults.nic.in पर विजिट करें।
2. अब होमपेज पर ‘result link’ क्लिक करें। 
3. यहां लॉगिन विंडो में सभी डिटेल्स दर्ज करें।
4. अब आगे बढ़ने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5. सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
6. आप चाहें तो इसे डाउनलोड करने के अलावा इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

Back to top button