वित्तीय वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी

दिग्गज आईटी कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (टीसीएस) ने गुरुवार को बताया कि दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में उसका राजस्व उम्मीद से अधिक रहा। भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की तिमाही के लिए समेकित शुद्ध लाभ में 2% (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि दर्ज की और यह 11,058 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का राजस्व 4% बढ़कर 60,583 करोड़ रुपये हो गया। एनालिस्ट्स ने कंपनी का राज्व 60,119 करोड़ जबकि मुनाफा 11446 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।
इंफोसिस ने भी जारी किए आंकड़े
सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी इंफोसिस ने भी वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी का पैट (प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स) 6106 करोड़ रुपये रहा।





