कृत्रिम बुद्धिमता और मशीन लर्निंग CS के विद्यार्थियों के लिए जरूरी क्षेत्र बना : नलिन सिंह

आरएसएमटी में “कृत्रिम बुद्धिमता और मशीन लर्निंग में नवीनतम रूझान” पर व्याख्यान

वाराणसी : आरएसएमटी (यूपी कॉलेज परिसर) में “कृत्रिम बुद्धिमता और मशीन लर्निंग में नवीनतम रूझान” विषय पर अतिथि व्याख्यान पर बोलते हुये सोलुशन आर्किटेक्ट एचसीएल मुंबई के नलिन सिंह ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमता और मशीन लर्निंग कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों के लिये अब एक आवश्यक क्षेत्र बन चुका है | इस क्षेत्र का व्यापक उपयोग ऑटोमोबाइल, बैंकिंग एवम वित्त, मैन्युफ़ैक्चरिन्ग, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवम शिक्षा में हो रहा है | कृत्रिम बुद्धिमता और मशीन लर्निंग के अपयोग से अलग-अलग सेक्टर की कम्पनियो की उत्पादकता बढ़ रही है जिसके परिमाण स्वरुप उनके मार्जिन में सकारात्मक वृद्धि हो रही है |

उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमता एवम मशीन लर्निंग के माध्यम से आप सभी इंडस्ट्री में एक आवश्यक अच्छी स्थिति प्राप्त कर सकते हैं | कार्यक्रम में अतिथि का स्वागत निदेशक प्रो. अमन गुप्ता ने किया | कार्यक्रम का संचालन डा.नीतु रंजन अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन आशुतोष श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर आनंद श्रीवास्तव, डा सी पी सिंह,सुजीत सिंह,अनुराग सिंह,विजय पांडेय सहित सभी शिछकगण मौजूद रहे।

Back to top button