कला-कहानी व कविता विधाओं में भाग लेने की दौड़, हिसार के होनहार राज्य में सबसे आगे
प्रदेश स्तर पर दीक्षा उत्सव के तहत कला-कहानी व कविता विधाओं में अधिक से अधिक विद्यार्थियों के पंजीकरण पर प्रतिस्पर्धा चल रही थी, जिसमें प्रदेश स्तर पर 9215 सरकारी व निजी स्कूल के विद्यार्थी 14 नवंबर से 16 दिसंबर तक भाग ले रहे थे।
बीते 32 दिन से राज्य में चल रहे दीक्षा उत्सव के तहत कला-कहानी व कविता विधाओं में हिसार के होनहारों ने कमाल किया है। प्रदेश के 119 खंडों में हिसार प्रथम ब्लॉक के 12,934 विद्यार्थियों ने उपरोक्त प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पहले पायदान पर कब्जा किया है। इतना ही नहीं, जिले स्तर की बात करें तो हिसार के 13,777 विद्यार्थियों ने कला-कहानी व कविता विधाओं में दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है।
बता दें कि प्रदेश स्तर पर दीक्षा उत्सव के तहत कला-कहानी व कविता विधाओं में अधिक से अधिक विद्यार्थियों के पंजीकरण पर प्रतिस्पर्धा चल रही थी, जिसमें प्रदेश स्तर पर 9215 सरकारी व निजी स्कूल के विद्यार्थी 14 नवंबर से 16 दिसंबर तक भाग ले रहे थे। जबकि राज्य के कुल 22 जिलों के सरकारी व निजी स्कूलों से 57186 विद्यार्थियों ने उपरोक्त प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। जिले स्तर पर पहले पायदान पर कैथल रहा, जहां 18,670 विद्यार्थियों व दूसरे पर हिसार, जहां 13,777 विद्यार्थी, तीसरे स्थान पर नूंह जहां 5316 विद्यार्थियों ने उपरोक्त प्रतियोगिताओं में भाग लिया था, जबकि सबसे निचले पायदान पर फरीदाबाद रहा, जहां केवल 67 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
दीक्षा हरियाणा योजना को 6 साल पूरे होने पर मनाया जा रहा था दीक्षा उत्सव
शिक्षा निदेशालय की शाखा गुरुग्राम में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से दीक्षा हरियाणा योजना को धरातल पर 6 साल तक लागू होने पर दीक्षा उत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा था, जिसमें खंड की श्रेणी में एक ब्लॉक व जिले की श्रेणी में एक जिले का चयन प्रदेश स्तर पर करना था।
धरातल पर जाकर विद्यार्थियों व शिक्षकों को किया प्रेरित : बीआरपी नीलम
हिसार प्रथम ब्लॉक में संबंधित कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं बीआरपी नीलम ने बताया कि हिसार प्रथम ब्लॉक के अधिकारियों ने धरातल पर जाकर विद्यार्थियों व शिक्षकों को उपरोक्त प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित किया।
ये है प्रदेश स्तर पर जिले का आंकड़ा
जिला – इतने विद्यार्थियों ने लिया भाग
कैथल – 18670
हिसार – 13777
नूंह – 5316
सिरसा – 3529
रेवाड़ी – 3004
पंचकूला – 2377
भिवानी – 1509
गुरुग्राम – 1501
अंबाला – 1377
फतेहाबाद – 1371
महेंद्रगढ़ – 849
पानीपत – 750
जींद – 725
सोनीपत – 643
कुरुक्षेत्र – 472
करनाल – 293
रोहतक – 269
पलवल – 216
झज्जर – 197
चरखी-दादरी – 189
यमुनानगर – 85
फरीदाबाद – 67
कुल – 57186
अधिकारी के अनुसार
दीक्षा उत्सव में हिसार जिले के विद्यार्थियों ने कमाल किया है। हमारे लिए हर्ष की बात है कि प्रदेश के 119 खंडों में हमारे खंड के विद्यार्थियों ने कविता-कला व कहानी प्रतियोगिता में अधिक से अधिक भाग लिया। जबकि जिले स्तर पर हम दूसरे पायदान पर रहे। – विजेंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी, हिसार प्रथम ब्लॉक।