अरशद वारसी ने शादी के 25 साल बाद करवाया रजिस्ट्रेशन

बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता ने वैलेंटाइन डे वाले दिन 14 फरवरी, 1999 को मारिया गोरेट्टी से शादी की थी। अब इन दोनों की शादी को 25 साल पूरे होने वाले हैं और जल्द ही यह कपल अपनी वेडिंग एनिवर्सरी की सिल्वर जुबली सेलिब्रेट करने वाला है।

अब अरशद वारसी और उनकी वाइफ मारिया ने वैलेंटाइन और वेडिंग एनिवर्सरी से पहले एक-दूसरे को खास तोहफा दिया है। दोनों ने अपनी शादी को 25 साल बाद कोर्ट में रजिस्टर करवाया है। चलिए जानते हैं आखिर इन्होंने सालों बाद यह कदम क्यों उठाया।

अरशद ने अब क्यों करवाई शादी रजिस्टर?
बता दें, शादी के समय इस कपल ने अपनी शादी को रजिस्टर्ड नहीं करवाया था। अब अरशद और मारिया ने 23 जनवरी को अपनी शादी कोर्ट में रजिस्टर करवा ली है। हाल ही में, टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान अरशद ने इस बात का खुलासा किया और इसकी वजह भी बताई।

अरशद ने कहा, ‘वैसे तो ये कभी भी दिमाग में नहीं आया था। उन्हें कभी ये करना जरुरी नहीं लगा। हालांकि, उन्हें कई बार ये एहसास हुआ कि प्रॉपर्टी खरीदते समय या दोनों में से किसी एक की डेथ हो जाए, तो ऐसे में कानूनी प्रूफ के तौर पर ये होना जरुरी है। हमने कानून की खातिर यह किया। मुझे लगता है पार्टनर के रूप में अगर आप एक-दूसरे से प्यार करते हैं, तो यही मायने रखता है’।

क्यों की वैलेंटाइन डे पर शादी?
इसके बाद जब अभिनेता से शादी के लिए वैलेंटाइन डे चुनने के उनके विचार के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, ‘मुझे अपनी शादी की तारीख किसी के साथ शेयर करना पसंद नहीं है, क्योंकि यह बहुत घटिया लगता है। मारिया और मैं दोनों इस बात से शर्मिंदा हैं। हालांकि, यह कभी भी जानबूझकर नहीं किया गया था।

Back to top button