पुलिस हिरासत से भागा बदमाश मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

मथुरा में शौच का बहाना बनाकर पुलिस हिरासत से भागे आरोपी को शनिवार देर रात कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आरोपी फिरौती के लिए अपहरण के मामले मथुरा कोतवाली में दर्ज मुकदमे में इनामी वांछित था। कोतवाली पुलिस ने रेलवे ग्राउंड से मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो खोखा व दो जिंदा कारतूस पुलिस को बरामद हुए हैं।

मथुरा कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार जोशी वांछित इनामी आरोपी आरिफ पुत्र मकसूद निवासी गांव आकेड़ा थाना नूहू सदर जिला नुहू मेवात हरियाणा को घर से गिरफ्तार कर ला रहे थे। इस दौरान शुक्रवार देर शाम थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत वीआईपी रोड पर आरोपी शौच का बहाना बनाकर उतरा।

अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने थाना जैंत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गई। शनिवार देर रात्रि आरोपी को मथुरा के रेलवे ग्राउंड से रेलवे लाइन की तरफ धौली प्याऊ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी।

घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया

Back to top button