Arijit Singh ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया संन्यास

बॉलीवुड के सबसे फेमस प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह ने फैंस को एक दिल तोड़ने वाली खबर सुनाई है। एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने देने वाले अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने अपने सिंगिंग करियर से संन्यास ले लिया है।
अरिजीत सिंह ने अपना ये फैसला सोशल मीडिया के जरिए फैंस तक पहुंचाया हैं। सिंगर के द्वारा जारी किए गए इस स्टेटमेंट में लिखे शब्दों पर उनके चाहने वाले यकीन नहीं कर पा रहे हैं।
मैं अब कोई भी नया असाइंमेंट नहीं लूंगा- अरिजीत सिंह
अरिजीत सिंह ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान जारी करते हुए लिखा, “हेलो, आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। इतने सालों तक मुझे ढेर सारा प्यार देने के लिए सभी श्रोताओं का धन्यवाद। मुझे ये घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं बतौर प्लेबैक सिंगर अब कोई भी नया असाइंमेंट नहीं लूंगा। मैं इस सफर को यहीं समाप्त कर रहा हूं। ये बहुत ही शानदार जर्नी थी।”
अरिजीत सिंह के पोस्ट ने तोड़ा फैंस का दिल
अरिजीत सिंह द्वारा जारी किए गए इस बयान को पढ़ने के बाद फैंस यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि सिंगर ने इतना बड़ा फैसला ले लिया है। एक यूजर ने लिखा, “ये सच नहीं हो सकता, बॉलीवुड के गानों में आपकी आवाज न हो, हम इस बात पर यकीन नहीं कर सकते हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “प्लीज अरिजीत सिंह कह दो कि ये सिर्फ एक प्रैंक है और आपकी आईडी हैक हो गई है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “हम आपकी शानदार आवाज को बॉलीवुड में बहुत ही ज्यादा मिस करेंगे सर। जो भी इशू हो, हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही सॉल्व हो जाए।” एक फैन ने लिखा, “पहले जाकिर खान अब अरिजीत भाई चल क्या रहा है ये सब।”
अरिजीत सिंह से पहले इन कलाकारों ने लिया ब्रेक
अरिजीत सिंह से कुछ दिन पहले ही नेहा कक्कड़ ने भी कुछ समय के लिए अपनी जिम्मेदारियों और रिश्तों से ब्रेक लेने की बात फैंस के साथ शेयर की थी और कहा था कि उन्हें नहीं पता कि वह कब लौटेंगी। नेहा कक्कड़ के अलावा कॉमेडियन जाकिर खान ने भी कॉमेडी से 5 साल का ब्रेक लेने की घोषणा की थी, इसका कारण स्वास्थ्य संबंधित चीजें थीं।
2011 में रिलीज हुआ था अरिजीत सिंह का पहला गाना
आपको बता दें कि अरिजीत सिंह ने पहला गाना ‘मर्डर 2’ के लिए 2009 में रिकॉर्ड किया था। उन्होंने साल 2011 में रिलीज हुई ‘फिर मोहब्बत करने चला है तू’ में अपनी आवाज दी थी। गाना ट्रेंड हुआ और अरिजीत सिंह छा गए थे। सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के गानों में भी अरिजीत सिंह की आवाज सुनाई देगी।





