‘रिजल्ट नहीं मिल रहे? तो भी फाइट करते रहना है’, एक्टर हर्षवर्धन राणे की सलाह
![](https://ujjawalprabhat.com/wp-content/uploads/2025/02/Capture-435.jpg)
साल 2016 की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को हाल ही में री-रिलीज किया गया। और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। इस पर एक्टर हर्षवर्धन राणे ने प्रतिक्रिया दी है।
अगर कोई काम पूरी शिद्दत के साथ किया जाए तो उसका फल भी शानदार जरूर मिलता है। तुरंत न सही, तो देर से मिले, लेकिन मेहनत का फल सुंदर आता है। इसका एक उदाहरण तो फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ है। मूल रूप से यह फिल्म साल 2016 में रिलीज की गई थी। मगर, तब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। और अब साल 2015 में इसे जब दोबारा रिलीज किया गया है तो यह कमाई के मामले में उम्दा प्रदर्शन कर रही है। इस पर एक्टर हर्षवर्धन राणे ने प्रतिक्रिया दी है।
लोगों को दी सलाह- काम करते रहो
इस फिल्म में लीड रोल अदा करने वाले एक्टर हर्षवर्धन राणे ने फिल्म की री-रिलीज पर बात की। उन्होंने दूसरी पारी में फिल्म के शानदार प्रदर्शन पर कहा कि सभी को मेहनत करते रहनी चाहिए। रिजल्ट न आए तो भी मेहनत करते रहना चाहिए। एक्टर ने कहा, ‘हम सभी जितने भी एक्टर हैं, ऑफिस में काम करने वाले या घरों में काम करने वाले, सभी के लिए यह सीख है कि चाहें कितने भी साल निकल जाएं आपको फाइट करते रहना चाहिए। आपके साथ यही शेयर करना चाहता हूं, रोज उठना है, काम पर जाना है और मेहनत करते रहना है।’
रिजल्ट मिलने में समय लग सकता है, लेकिन मिलेगा जरूर
एक्टर ने आगे कहा, ‘घर आने पर चेक करना है कि रिजल्ट मिला या नहीं मिला। अगर रिजल्ट नहीं मिला तो निराश नहीं होना है। रिजल्ट हफ्ते में नहीं मिलेगा, तो महीने में मिलेगा। छह महीने में मिलेगा। साल में मिलेगा। कई बार इस फिल्म की तरह कई साल भी लग सकते हैं, लेकिन आपकी मेहनत का रिजल्ट जरूर आएगा। इस फिल्म को अब जो रेस्पॉन्स मिल रहा है वह सभी मेहनत करने वालों को समर्पित है’।
धुआंधार कमाई कर रही फिल्म
हर्षवर्धन ने आगे कहा, जिंदगी में कभी कुछ नया करने जाओ तो वह मुश्किल ही होता है। मैं 16 साल की उम्र में घर से भागा था, वह भी मेरे लिए मुश्किल अनुभव था। उस अनुभव को बता पाना मुश्किल है’। एक्टर से जब पूछा गया कि यह फिल्म तब इतनी क्यों नहीं चली? इस पर कहा, ‘इसकी कोई वजह तो नहीं मालूम। और पता होती तो 99 प्रतिशत फिल्में हिट हो जातीं।
कोई नहीं बता सकता कि ये फिल्म क्यों नहीं चली और ये क्यों चलीं। कुछ एक्सपर्ट हैं, जो 80 फीसदी सही होते हैं, लेकिन 100 फीसदी कोई नहीं बता सकता’। बता दें कि मूल रिलीज के वक्त ‘सनम तेरी कसम’ ने सिर्फ 9 करोड़ रुपये की कमाई की थी और यह फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं, 07 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म तीन दिनों में ही 15.50 करोड़ रुपये कमा चुकी है।