AR Rahman के विवादित बयान पर बाबा आजमी ने किया कटाक्ष!

ऑस्कर विनिंग सिंगर-कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) यूं तो अपने संगीत और गायिकी के लिए सुर्खियां बटोरते हैं, लेकिन इस वक्त वह अपने बयान के लिए चर्चा में हैं। सिंगर के बयान से ऐसा मुद्दा पनपा है जो उनके माफी मांगने के बाद भी नहीं थम रहा। हाल ही में, शबाना आजमी के भाई और सिनेमैटोग्राफर बाबा आजमी (Baba Azmi) ने इस विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है।

बाबा आजमी, एआर रहमान के कम्युनल कमेंट से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं। उन्होंने आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर लगान का उदाहरण देते हुए अपनी बात को रखी है।

कम्युनल बायस्डनेस पर क्या बोले बाबा आजमी?
एक हालिया इंटरव्यू में बाबा आजमी से पूछा गया कि क्या उन्हें भी मुस्लिम होने के चलते कम्युनल बायस्डनेस का सामना करना पड़ा? बाबा आजमी इससे असहमत रहे। जस्ट टू फिल्मी के साथ बातचीत में बाबा आजमी ने कहा-

मुझे ऐसा नहीं लगता। यह सिर्फ एक गुजरता हुआ दौर हो सकता है, हो सकता है कि यह छोटे प्रतिशत में हो, लेकिन नहीं। जब आप कोई फिल्म देख रहे होते हैं, तो आप यह नहीं सोचते कि उसमें कोई मुस्लिम व्यक्ति एक्टिंग कर रहा है या नहीं। या तो आप कहानी में इतने खो जाते हैं, या आपको फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आती।

लगान मूवी का दिया उदाहरण
लगान मूवी के गाने को एआर रहमान ने कंपोज किया है, जबकि लिरिक्स जावेद अख्तर ने लिखे हैं। उन्होंने लगान का उदाहरण देते हुए अपनी बात रखी और कहा-

आप यह नहीं देखते कि लगान में गाने किसने लिखे, वह आरती किसने लिखी। चाहे वह मुस्लिम हो या हिंदू। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आप उसे सुन रहे हैं और या तो आपको वह पसंद आता है या आपको पसंद नहीं आता, बस। इसके आगे कुछ नहीं है। कम से कम अभी के लिए, मुझे लगता है कि हम ऐसी किसी भी चीज से बहुत दूर हैं और ऐसा ही होना चाहिए।

एआर रहमान का विवादित बयान
बीबीसी एशियन नेटवर्क के साथ बातचीत में एआर रहमान ने इशारों-इशारों में कहा था कि कम्युनल बायस्डनेस के चलते उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और लोगों की राय बंट गई थी। कंगना रनौत समेत कई सेलेब्स ने कंपोजर की बात से असहमति जाहिर की थी।

Back to top button