आईटीबीपी एसआई एवं कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट
इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) की ओर से सब-इंस्पेक्टर (SI), हेड कॉन्स्टेबल एवं कॉन्स्टेबल के 526 पदों पर भर्ती निकाली है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर 2024 से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी आईटीबीपी में शामिल होकर देशसेवा करना चाहते हैं वे बिना देरी करते हुए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं।
एप्लीकेशन फॉर्म आईटीपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर उपलब्ध है जहां से आवेदन किया जा सकता है। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी भर्ती पोर्टल पर पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन से पहले चेक कर लें पात्रता
इस भर्ती में 10वीं उत्तीर्ण से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी तक आवेदन के लिए पात्र हैं। पदानुसार एसआई (टेलिकम्युनिकेशन) पदों पर फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी ने साइंस में बैचलर डिग्री/ कंप्यूटर एप्लीकेशन में बैचलर डिग्री/ संबंधित क्षेत्र में बीई आदि किया हो। इसके अलावा कॉन्स्टेबल (टेलिकम्युनिकेशन) पदों पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। हेड कॉन्स्टेबल (टेलिकम्युनिकेशन) पदों पर फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी का फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स विषयों से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
शैक्षिक योग्यता के अलावा सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच, हेड कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच एवं कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इन स्टेप्स को फॉलो कर भरें फॉर्म
आईटीबीपी भर्ती 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
अब मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
इसके बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करके अन्य जानकारी भरें और फॉर्म को पूर्ण कर लें।
अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ ही अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें, बिना शुल्क भरे गए फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा। अनरिजर्व, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो सब-इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करेंगे उनको 200 रुपये जमा करना होगा वहीं कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल पदों पर फॉर्म भरने के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी एवं एक्स सर्विसमैन इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।