बिहार के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों 4000 पदों भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी..

 बिहार में टीचिंग और नॉन-टीचिंग सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। बिहार में संचालित किए जा रहे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में करीब 4000 शिक्षिकाओं/अन्य कर्मियों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि सोमवार, 19 दिसंबर 2022 से शुरू हो रही है। आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, bepcniyojan.in पर जल्द ही उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 6 जनवरी तक चलेगी। बता दें कि बिहार के 530 प्रखण्डों में संचालित होने वाले केजीबीवी में करीब 4 हजार पदों की भर्ती मानदेय आधार पर की जानी है।

कौन कर सकता है आवेदन?

बिहार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के लिए विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को पहले निर्धारित योग्यता मानदंडों को जान लेना चाहिए। बिहार शिक्षा परियोजन परिषद द्वारा जारी अधिसूचना (सं.BSPP/KGBV/01/2022) के मुताबिक इन पदों के लिए बिहार राज्य के मूल निवासी उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, चौकीदार/रात्रि प्रहरी के अलावा अन्य सभी पदों के लिए राज्य की महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं। इन पदों में अंशकालिका शिक्षिका (विभिन्न विषय), वार्डेन-सह-शिक्षिका, अनुसेवक, चौकीदार/रात्रि प्रहरी, लेखापाल-सह-सहायक, मुख्य रसोईया और सहायक रसोईया शामिल हैं। सभी पदों के लिए कुल 3976 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना परिषद द्वारा जारी की गई है।

बिहार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में रिक्त पद और उनकी संख्या

  • वार्डेन-सह-शिक्षिका – 331 पद
  • अंशकालिका शिक्षिका (भाषा) – 343 पद
  • अंशकालिका शिक्षिका (विज्ञान एवं गणित) – 480 पद
  • अंशकालिका शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान) – 426 पद
  • लेखापाल-सह-सहायक – 262 पद
  • अनुसेवक – 287 पद
  • चौकीदार/रात्रि प्रहरी – 462 पद
  • मुख्य रसोईया – 395 पद
  • सहायक रसोईया – 990 पद
  • कुल पद – 3976
Back to top button