एसएससी ऑफिसर के आवेदन कल से शुरू, यहां जाने कितनी पदों पर होगी भर्ती
भारतीय नौसेना ने जून 2025 से शुरू होने वाली विभिन्न प्रविष्टियों के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) अधिकारियों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के मुताबिक 14 सितंबर से आवेदन शुरू होने वाले हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए 250 एसएससी अधिकारी के पद भरे जाने हैं।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर है।
बता दें कि अधिसूचना में कहा गया है, “जून 2025 से भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) एझिमाला, केरल में शुरू होने वाले पाठ्यक्रम के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के अनुदान के लिए पात्र अविवाहित पुरुषों और अविवाहित महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित राष्ट्रीयता की शर्तों को पूरा करना होगा।” उम्मीदवार नीचे दी गई अधिसूचना में रिक्ति विवरण, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, वेतनमान और अन्य विवरण देख सकते हैं:
भारतीय नौसेना एसएससी विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने के चरण
आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं
उम्मीदवार होमपेज पर, वर्तमान ईवेंट टैब पर जाएं।
“एसएससी प्रवेश जून 25 बैच के लिए आवेदन विंडो 14 सितंबर से 29 सितंबर 2024 तक लाइव रहेगी” के अंतर्गत पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
पंजीकरण करें।
इसके बाद अपनी आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें।
जानकारी चैक कर पुन: जांच लें।
आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।