मध्य प्रदेश में पर्यवेक्षक के 660 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने पर्यवेक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 660 पदों को भरा जाएगा।
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पर्यवेक्षक भर्ती 2024 (Paryavekshak Recruitment Test 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 660 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 9 जनवरी 2025 से आधिकारिक वेबसाइट (esb.mp.gov.in) पर आवेदन कर सकते हैं।
23 जनवरी तक मिलेगा मौका
पर्यवेक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 23 जनवरी तक का समय मिलेगा। इसके बाद आवेदन में संशोधन के लिए अंतिम तिथि 28 जनवरी निर्धारित है। चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी 2025 से किया जाएगा।
भर्ती के प्रमुख विवरण
इस भर्ती के अंतर्गत पांच अलग-अलग पद कोड के तहत रिक्तियों को विभाजित किया गया है। इनमें महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और पुरुषों दोनों के लिए अवसर हैं।
कहां कितनी वैकेंसी?
पद कोड 01: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए सीमित सीधी भर्ती (बैकलॉग)– 10 पद
पद कोड 02: खुली सीधी भर्ती (बैकलॉग)– 9 पद
पद कोड 03: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए सीमित सीधी भर्ती – 321 पद
पद कोड 04: खुली सीधी भर्ती (महिलाओं के लिए)– 288 पद
पद कोड 05: खुली सीधी भर्ती (पुरुषों के लिए)– 32 पद
पात्रता और आयु सीमा
इस भर्ती में सीमित सीधी भर्ती के तहत उम्मीदवारों के पास 12वीं पास और मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में कम से कम 5 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। वहीं खुली सीधी भर्ती में आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होना जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी।
आवेदन फीस
इस पर्यवेक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये और आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/EWS/दिव्यांग) के लिए 250 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। कयोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों को एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क के तौर में 60 रुपये देय होंगे। इसके अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉगिन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20 रुपये देय होग।