असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर भर्ती के लिए फौरन करें आवेदन, आज है अंतिम तिथि!
तमिलनाडु असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर भर्ती के लिए आवेदन करने की आज, 12 अक्टूबर, 2024 को अंतिम तिथि है। तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (टीएनपीएससी) आज अधिसूचना संख्या 13/2024 के तहत इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो को बंद कर देगा। इसलिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान दें कि आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त होने के बाद अब 16 अक्टूबर, 2024 से एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का मौका दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को 18 अक्टूबर, 2024 तक का समय दिया जाएगा। इस दौरान उम्मीदवारों को लगता है कि उनके आवेदन पत्र भरने में कोई गड़बड़ी हो गई है तो वे इसमे सुधार कर सकते हैं।
तमिलनाडु असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 14 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 51 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
TNPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर भर्ती के लिएये हैं अहम तिथियां
असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर भर्ती अधिसूचना जारी होने की तिथि-13.09.2024
असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर भर्ती ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि और समय- 12.10.2024 11.59 बजे
असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर भर्ती आवेदन फॉर्म में करेक्शन की शुरुआत- 16.10.2024
असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर भर्ती आवेदन फॉर्म में करेक्शन की अंतिम तिथि-18.10.2024 11.59 बजे तक
TNPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर भर्ती के लिए ये मांगी है आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 26 वर्ष से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। मुख्य लिखित परीक्षा के लिए शुल्क 200 रुपये है। स्पेशल श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवार पात्रता मानदंड के अनुसार परीक्षा शुल्क का भुगतान करने से छूट का लाभ उठा सकते हैं।
TNPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन टैब पर जाएं। सहायक लोक अभियोजक (ग्रेड II) पदों के अंतर्गत आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अपना पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।