असम राइफल्स रैली भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 10th से लेकर ग्रेजुएट युवाओं के पास आवेदन का मौका

 असम राइफल्स में शामिल होकर देश सेवा की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। असम राइफल्स की ओर से टेक्निकल एवं ट्रेड्समैन के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी 2025 से स्टार्ट हो गई है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से Assam Rifles की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 22 मार्च 2025 तय की गई है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

कौन कर सकता है अप्लाई

असम राइफल्स टेक्निकल एवं ट्रेड्समैन रैली भर्ती 2025 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार 10वीं/ 12वीं/ 10th, 12वीं के साथ ITI- डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन आदि उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पद के अनुसार 18/ 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23/ 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु में छूट असम राइफल्स की ओर से निर्धारित मानदंडों के अनुसार दी जाएगी।

एप्लीकेशन प्रॉसेस

इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नए पोर्टल पर मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। इसके बाद अभ्यर्थी वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें और फॉर्म को सबमिट करके उसके एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा। एससी, एसटी एवं सभी वर्गों की महिला उम्मीदवार भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 215 पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार सफाई कर्मचारी के लिए 70 पद, रिलीजियस टीचर (RT) के लिए 3 पद, रेडियो मैकेनिक के लिए 17 पद, लाइनमैन फील्ड के लिए 8 पद, इंजीनियर एक्विपमेंट मैकेनिक के लिए 4 पद, इलेक्ट्रीशियन मैकेनिक वेहिकल के लिए 17 पद, रिकवरी वेहिकल मैकेनिक के लिए 2 पद, Upholster के लिए 8 पद, वेहिकल मैकेनिक फिटर के लिए 20 पद, ड्राफ्ट्समैन के लिए 10 पद, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल के लिए 17 पद, प्लम्बर के लिए 13 पद, ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन के लिए 1 पद, फार्मासिस्ट के लिए 8 पद, एक्स-रे असिस्टेंट के लिए 10 पद और वेटरिनरी फील्ड असिस्टेंट के लिए 7 पद आरक्षित हैं।

Back to top button