Apple का कैमरा जल्द मार्केट में दे सकता है दस्तक

क्या होगा अगर Apple कैमरा बनाए? यह सवाल आपके दिमाग में कई बार आया होगा और यह सही भी है, क्योंकि कंपनी अपने स्मार्टफोन्स में बेहतरीन कैमरा ऑफर करती है। अब इसके सच होने की उम्मीद है क्योंकि कंपनी को लेकर ऐसी चर्चा है कि वह वास्तव में एक कैमरा बना रही है, लेकिन यह वह कैमरा नहीं है जिसकी आप उम्मीद कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एनालिस्ट मिंग-ची कुओ से मिली जानकारी के मुताबिक, Apple एक स्मार्ट होम कैमरा पर काम कर रहा है, जिसे 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।

Apple का लक्ष्य स्मार्ट होम IP कैमरा बाजार पर कब्जा करना है

अपने मीडियम पेज पर रिपोर्ट करते हुए, मिंग-ची कुओ ने दावा किया कि Apple स्मार्ट होम IP कैमरा बाजार में एंट्री लेगा, जिसका मास प्रोडक्शन 2026 के लिए शेड्यूल्ड है। उन्होंने कहा कि कैमरे को Apple इकोसिस्टम के अंदर सीमलेस इंटीग्रेशन के लिए डिजाइन किया गया है, खासतौर पर वायरलेस कनेक्टिविटी के जरिए। कुओ ने कहा कि स्मार्ट होम IP कैमरों की ग्लोबल शिपमेंट सालाना 30 से 40 मिलियन यूनिट है और Apple का लॉन्ग टर्म गोल इस प्रोडक्ट लाइन के भीतर 10 मिलियन से ज्यादा एनु्अल शिपमेंट पर कब्जा करना है।

कुओ ने कहा ‘यह रणनीतिक कदम घरेलू बाजार में विकास के अवसरों की एपल की निरंतर खोज को दर्शाता है। मेरा मानना ​​है कि एपल के बेहतरीन इकोसिस्टम और एपल इंटेलिजेंस और सिरी के साथ डीप इंटीग्रेशन से यूजर एक्सपीरिएंस में बेहरतर ग्रोथ होगी.’

Apple का स्मार्ट कैमरा इकोसिस्टम के भीतर कैसे काम कर सकता है?

यूजर्स को इससे संभावित तौर पर बड़ फायदे मिल सकते हैं। चूंकि, एपल एक बेहतर इंटीग्रेटेड सिस्टम में काम करता है। ऐसे में एपल की तरफ से एक स्मार्ट होम कैमरा आसानी से एक्सेसिबल होगा, खासतौर पर होमकिट के साथ। संभावना ये भी है कि इसे iPhone और दूसरे एपल डिवाइस के जरिए भी मैनेज किया जा सकेगा। ब्लूमबर्ग ने ऐसी चर्चाओं पर भी रिपोर्ट की है कि Apple एक स्मार्ट होम डिस्प्ले लॉन्च कर सकता है।इस चर्चित डिवाइस को लेकर ये संभावना है कि ये 6 इंच का होगा और इसे वॉल में माउंट किया जा सकेगा। ये होम ऑटोमेशन के गेटवे के तौर पर काम कर सकता है।

इस डिवाइस में स्क्रीन के चारों तरफ मोटे बेजल्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें बिल्ट-इन रिचार्जेबल बैटरी और स्पीकर्स हो सकते हैं। इसमें एक्सेसरीज भी ग्राहकों को दिए जा सकते हैं।

Back to top button