एप्पल वॉच सीरीज 3 सेल्युलर अब जियो और एयरटेल के जरिए भारत में उपलब्ध

नई दिल्ली। एप्पल वॉच सीरीज 3 सेल्युलर एडिशन भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है। एप्पल वॉच का सीरीज 3 सेल्युलर का रेगुलर और Nike+ वैरिएंट अब एयरटेल और जियो के ऑनलाइन स्टोर्स द्वारा खरीदा जा सकता है। जिन लोगों ने जियो से इस वॉच की प्री-बुकिंग 11 मई से पहले कराई थी उन्हें पिनकोड के हिसाब से फ्री लॉन्च डे डिलीवरी मिलेगी।एप्पल वॉच सीरीज 3 सेल्युलर अब जियो और एयरटेल के जरिए भारत में उपलब्ध

एप्पल वॉच सीरीज 3 सेल्युलर की कीमत: एल्युमिनियम केस और स्पोर्ट्स बैंड के 38mm वैरिएंट की कीमत 39080 रुपये है। वहीं, समान स्पेसिफिकेशन्स के साथ 42mm मॉडल की कीमत 41120 रुपये रखी गई है।

इसके अलावा एल्युमिनियम केस और Nike स्पोर्ट्स बैंड के 38mm मॉडल की कीमत 39130 रुपये रखी गई है। Nike के 42mm वैरिएंट की कीमत 41180 रुपये है। अंत में, एप्पल वॉच सीरीज 3 के 38mm सेल्युलर वर्जन की कीमत 1,18,030 रुपये और 42mm वैरिएंट की कीमत 1,22,090 रुपये है। सीरीज 3 एडिशन फिलहाल जियो नेटवर्क पर उपलब्ध है।

लॉन्च ऑफर्स: एयरटेल उपभोक्ताओं को ICICI क्रेडिट EMI ट्रांजैक्शन करने पर 5000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर मई 11 से जून 10 2018 तक उपलब्ध है। इसमें एक कार्ड से अधिकतम एक बार ही ट्रांजैक्शन की जा सकती है। कैशबैक ट्रांजैक्शन के 90 दिनों के अंदर क्रेडिट कर दिया जाएगा। एयरटेल के माय प्लान पोस्टपेड या इंफिनिटी पोस्टपेड प्लान्स के यूजर्स की सेल्युलर वैरिएंट का प्रयोग कर पाएंगे। जियो में प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही सब्सक्राइबर्स इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

एप्पल वॉच सीरीज 3 का GPS-only वैरिएंट भारत में पहले से उपलब्ध है। इसके रेगुलर मॉडल की शुरूआती कीमत 32380 रुपये है और Nike+ वैरिएंट की कीमत 32470 रुपये है। सेल्युलर वैरिएंट में 16GB की स्टोरेज मौजदू है। GPS-only मॉडल में 8GB की इंटरनल स्टोरेज है। अन्य फीचर्स जैसे की ड्यूल-कोर S3 प्रोसेसर, हार्ट रेट सेंसर और बैरोमेट्रिक एल्टीमीटर आदि समान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button