Apple ने 3.5 फीसदी बढ़ाए दाम, अब इतने में मिलेगा iPhone

मशहूर टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने iPhone SE को छोड़कर अपने सभी आईफोन मॉडल की कीमतों में इजाफा किया है। भारत सरकार ने हाल ही में मोबाइल हैंडसेट पर सीमा शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया है। जिसके बाद एप्पल ने अपने आईफोन की कीमतों में 3.5 फीसदी का इजाफा किया। नए दाम सोमवार सुबह से ही लागू हो गए हैं। iPhone SE की कीमतें इसलिए नहीं बढ़ी क्योंकि यह भारत में ही असेंबल किया जाता है।

उदाहरण के तौर पर 256 जीबी वाला iPhone X अब 3000-3500 रुपए महंगा मिलेगा। अब इसकी कीमत 1.05 लाख रुपए होगी। आईफोन 6 और आईफोन 6एस की कीमतें 1500 रुपए बढ़ी हैं। इस तरह आईफोन 6 अब 30,780 रुपए और आईफोन 6एस अब 41,550 रुपए में मिलेगा। एप्पल ने खुद नई कीमतों की पुष्टि की और इन्हें अपनी वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया है।