iPhone 17 को तगड़े डिस्प्ले के साथ लाने की तैयारी कर रहा Apple?

एपल के आईफोन को लेकर ग्राहकों में खासा क्रेज देखा जाता है। इस साल कंपनी iPhone 16 Series को लाने जा रही है।

इस सीरीज को लेकर आए दिन नए अपडेट जारी हो रहे हैं। हालांकि, चर्चाएं iPhone 17 की भी चल रही हैं। iPhone 17 को लेकर एक लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है।

iPhone 17 Series के डिस्प्ले में हो सकते हैं बड़े बदलाव
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एपल अपनी iPhone 17 Series में डिस्प्ले को लेकर बड़े बदलाव पेश कर सकता है। आईफोन के डिस्प्ले को अपग्रेड करने के कड़ी में इसे एंटी-रिफ्लेक्टिव और पहले से ज्यादा स्क्रैच रेजिस्टेंट बनाया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस तरह के डिस्प्ले के लिए जापान से स्पेशल कोटिंग इक्विप्मेंट्स पाए हैं। जिसे, कंपनी की चीन में मौजूद सप्लाई चेन को ट्रांसफर किया गया है।

iPhone 16 series के लिए नहीं पेश होगा बदलाव
इस तरह के इक्विप्मेंट्स का इस्तेमाल फ्यूचर आईफोन यानी कि iPhone 17 में हो सकता है। हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि iPhone 16 series में इस तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है, क्योंकि यह इस सीरीज के लिए कुछ लेट हो चुका है।

यही वजह है कि iPhone 16 series के बाद आने वाली iPhone 17 series के फोन सुपर हार्ड एंटी रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले के साथ लाए जाने की उम्मीद है।

बता दें, वर्तमान में एपल अपने आईफोन के डिस्प्ले ग्लास के लिए Ceramic Shield ब्रांडिग को लाता है। जिसे कॉर्निंग ने मैन्युफैक्चर किया है।

एपल आईफोन में आ सकती है स्क्रैच रेजिस्टेंट स्क्रीन
हाल ही में Galaxy S24 Ultra को सैमसंग ने Corning Gorilla Armor के साथ पेश किया था, जो स्क्रीन को पहले से ज्यादा स्क्रैच रेजिस्टेंट बनाने में काम आया है। कॉर्निंग के साथ एपल लंबे समय से काम कर रहा है।

ऐसे में आईफोन 17 के लिए Gorilla Glass Armor पर स्विच करेगा या नहीं यह साफ नहीं कहा जा सकता है। कॉर्निंग के साथ एपल की पक्की पार्टनरशिप है, कंपनी कई एपल प्रोडक्ट्स में Gorilla Glass का इस्तेमाल करती आई है।

Back to top button