कपल ने नाले को बना दिया वॉटर पार्क, गहरे गड्ढे में उतार दी नाव
अगर आपसे पूछा जाए कि सड़कों के किनारे बहने वाले नालों और सीवर का क्या उपयोग है? तो आपका जवाब सीधा होगा कि इसमें घर से निकलने वाला गंदा पानी बहता है. ऐसे में अगर आपको कोई इन नालों में जाने को कहे तो आप तुरंत मना कर देंगे. लेकिन कुछ लोग अपनी खुशियों के लिए सीवर को भी वाटर पार्क की तरह इस्तेमाल कर लेते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल नाले के अंदर बोट लेकर घुस जाता है और उसके पानी के साथ वाटर पार्क की तरह मजा लेते हुए दिखता है. उन दोनों के चेहरे से आप उनकी खुशी का अंदाजा लगा सकते हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को गार्नली चार्ली (Gnarly Charlie) नाम के यूजर ने शेयर किया है. मस्ती करते-करते कुछ ऐसा हाल हो गया कि पूछिए मत.
गार्नली ने वीडियो का कैप्शन लिखा है, ‘आप खुशी नहीं खरीद सकते, लेकिन आप एक नाव खरीद सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ सीवर का पता लगा सकते हैं. साथ ही इस अंदाज में उसमें एन्जॉय कर सकते हैं. यह लगभग एक ही बात है.’ वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग हवा से भरी हुई बोट में सवार होकर सीवर के अंदर घुसते हैं. गार्नली ने लिखा है कि मेरे दोस्त और मैंने एक अजीब से टनल की खोज की. इसलिए बारिश के मौसम में हमने कुछ ऐसे बोट खरीदे और उसे सीवर यानी नाले के मुंह के पास जमा दिया. हमने देखा कि कुछ दोस्त सीवर के गहरे अंधेरे हिस्से की ओर जा रहे हैं. वो मेरी आंखों के सामने गायब हो रहे थे. फिर मेरी गर्लफ्रेंड और मेरे जाने की बारी आई. तभी हमारे चेहरे पानी का एक जोरदार धार पड़ा. तभी मुझे अहसास हुआ कि मैं अपने दोस्तों से अलग हो गया हूं.
गार्नली ने आगे कहा कि बारिश के पानी के साथ-साथ नाले में हमारे घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी मिला था, जो हमारे चेहरे पर आ रहा था. लेकिन टनल जैसे ही खत्म हुआ वहां पर हमने आखिरी में एक लाइट देखी. लेकिन वो लाइट नाले के अंदर की नहीं, बल्कि मेरे दोस्त बेन के बोट पर से आ रही थी. तकरीबन नाले के अंदर हम 20 मिनट तक रहे, फिर नाले के साथ-साथ बाहर निकल आए. लेकिन बाहर और ज्यादा चैलेंज था. हमारी बोट फिसल गई और हम गिर गए. लेकिन हमने पेड़ की एक टहनी को पकड़ लिया, जो नीचे की ओर झुका था. हालांकि, हमें कुछ चोट नहीं लगी और सुरक्षित बाहर आ गए. ये वाकई में एक अद्भुत चैलेंज था. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 51 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गार्नली अक्सर ऐसे वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं.
इस वीडियो को लाखों लोगों ने लाइक किया है और सैकड़ों की संख्या में कमेंट्स भी आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि अगर मेरे चेहरे पर इस तरह गंदा पानी छिड़का जाए तो मुझे रोना आ जाएगा. एलेक्जेंडर फिलिप्स ने कमेंट किया है कि सीवर और तूफानी नालों की सफाई में एक साल बिताने के बाद मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि यह एक घरेलू गंदे पानी वाला नाला नहीं है, बल्कि इसका पानी केवल गंदा है. एक महिला यूजर ने कमेंट किया है कि गोरे लोगों को इंसान द्वारा ज्ञात सबसे गंदी हरकतें करने में मज़ा आता है. जैसे कि इसे अर्थपूर्ण बनाना. वीडियो में भी ऐसा ही देखा जा सकता है. वहीं, ब्रूक ने कहा कि असल में, मैं सीवर में तैरने के बारे में एक बार भी नहीं सोचूंगी.