Apple CarPlay Ultra लॉन्च हुआ

Apple ने अपने इन-कार इन्फोटेनमेंट सिस्टम का नेक्स्ट जेनेरेशन CarPlay Ultra लॉन्च किया है। कंपनी ने Apple CarPlay के मुकाबले Ultra वर्जन में सिरी की कैपेबिलिटी को इन्हेंस किया है। ऐपल ने फिलहाल कारप्ले अल्ट्रा को Aston Martin की फ्लैगशिप SUV DBX707 के साथ रोल आउट किया है।
Apple CarPlay Ultra में कंपनी ने एक से बढ़कर एक ड्राइवर सेंट्रिक इंफोटेनमेंट सिस्टम फीचर दिए गए हैं। इसे यूज करने के लिए यूजर्स के पास iPhone 12 से ऊपर का डिवाइस और iOS 18.5 या लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए।
CarPlay Ultra में कंपनी ने कार के डिजिटल इकोसिस्टम और ज्यादा इंटीग्रेट करने की कोशिश की है। यह पहली बार है कि ऐपल सेंट्रल इन्फोटेनमेंट स्क्रीन के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्क्रीन पर ऐपल मैप, मीडिया कंट्रोल और दूसरी जानकारी दिखाएगा।
यह ऑटो कंपनी के यूआई के साथ सिंक करके ऐपल की डिजाइन लैंग्वेज में स्पीड, आरपीएम, फ्यूल लेवल, गियर सिलेक्शन, टायर प्रेशर अलर्ट और दूसरे सेफ्टी नोटिफिकेशन दिखाएगा। यानी कैलेंडर इवेंट, वेदर अपडेट और म्यूजिक कंट्रोल के साथ डिस्प्ले में रियल-टाइम ड्राइविंग डेटा भी दिखाया जाएगा।
Apple CarPlay Ultra: फीचर्स
CarPlay Ultra का सबसे हाइलाइट फीचर इसका व्हीकल के कोर सिस्टम पर कंट्रोल करना है। इनमें हीटिंग और वेंटिलेशन से डायनमिक ड्राइव मोड, ऑडियो ट्यूनिंग, पार्किंग असिस्ट और 3डी कैमरा व्यू शामिल हैं, जिन्हें CarPlay Ultra से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके साथ ही Apple के वॉइस असिस्टेंट Siri में भी नई कैपेबिलिटी शामिल किए गये हैं।
CarPlay Ultra में यूजर्स डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के थीम और लेआउट को कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को ट्विन डायल डिजाइन से लेकर फ्यूचरिस्टिक पावर बार जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
CarPlay Ultra में यूजर्स को फ्यूल इकोनॉमी, ट्रिप स्टेट और कैलेंडर इवेंट भी देख सकते हैं। इतना ही नहीं यूजर्स कार प्ले अल्ट्रा में थर्ड पार्टी जैसे – स्पोटिफाई, वॉट्सऐप को भी कंट्रोल कर सकते हैं।
Apple CarPlay Ultra: किन कार में मिलेगा सपोर्टऐपल ने फिलहाल CarPlay Ultra को Aston Martin की फ्लैगशिप एसयूवी के साथ पेश किया है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह जल्द ही दूसरी कार के लिए इसे रिलीज करेगा।