कपल ने खरीदा 19वीं सदी में बना ‘रहस्यमय’ घर, पहले दिखा अजीब दरवाज़ा
अक्सर हम जब किसी नई जगह पर शिफ्ट होते हैं, तो उसका चप्पा-चप्पा देखने में जुट जाते हैं. घर के हर कोने को देख-समझकर हम ये तय करते हैं कि हमें किस जगह का कितना और कैसे इस्तेमाल करना है. ऐसा करते हुए कई बार कुछ ऐसा भी दिख जाता है, जिसके बारे में हमें पहले किसी ने नहीं बताया होता. कुछ ऐसा ही हुआ एक कपल के साथ, जिसने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर सुनाई है.
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक DIY से जुड़े वीडियो शेयर करने वाली विकी ने बताया कि उन्होंने एक पुराना फार्महाउस खरीदा था, जिसमें शिफ्ट होने के लिए जब वो पहुंचे, तो कुछ अजीबोगरीब चीज़ें मिलने लगीं. पहले तो उन्हें एक रहस्यमय सा दिखने वाला दरवाज़ा मिला और फिर एक अलग ही दुनिया में ले जाने वाली सीढ़ियां. चलिए जानते हैं कि फिर उन्हें यहां क्या-क्या मिला.
घर या ‘रहस्यों से भरा पिटारा’
विकी ने लिखा है कि उन्होंने 1800 के दशक में बने एक पुराने फार्म हाउस को खरीदा था. वे अपनी पार्टनर के साथ जब यहां पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि कॉटेज में एक रहस्यमयी दरवाज़ा मौजूद था. दरवाज़े के ऊपर एक कुल्हाड़ी और एक हथौड़ा भी मौजूद था. ऐसे में कपल ने सोचा कि वे इसे खोलकर देखेंगे कि आखिर दरवाज़े के पीछे है क्या. चूंकि घर पुराना बना था, ऐसे में कपल एक बार घबराया लेकिन फिर बिका ने इस दरवाज़े को खोलने का फैसला किया. दरवाज़ा खुलने के बाद जो सामने दिखा, वो और भी ज्यादा अजीब था.
दूसरी दुनिया में ले जा रही थीं सीढ़ियां
दरवाज़ा खोलते ही उन्होंने सामने एक पत्थरों की सीढियां देखीं, जो नीचे की तरफ जा रही थीं. दीवारों पर पुराने ज़माने के फूलों वाले वॉलपेपर लगे हुए थे. हिम्मत करके विकी ने नीचे जाकर देखा तो वहां पर घना अंधेरा था. जब नीचे तहखाने में जाते हुए अंधेरा बढ़ने लगा तो वो ऊपर आ गयी क्योंकि ऐसा लग रहा था कि सीढ़ियां सीधा पाताल में जाकर रुकेंगी. लोगों ने इस खोज को लेकर तरह-तरह के कमेंट किए. एक यूज़र ने लिखा कि ये किसी भूतिया घर की डरावनी फिल्म लग रही है. वहीं एक यूज़र ने लिखा 19वीं सदी के घरों में इस तरह के तहखाने होते थे. फिलहाल विकी ने बताया है कि उसने इस घर का रेनोवेशन शुरू कर दिया है और वे नीचे के एरिया में खिड़कियां और दरवाज़े लगवाएंगे.