Apple लॉन्च करेगा सस्ता MacBook, iPhone 16 से भी कम होगी नए लैपटॉप की कीमत

Apple जल्द ही सस्ता MacBook लैपटॉप लॉन्च कर सकता है। मैकबुक का यह अफोर्डेबल वेरिएंट 2026 में ही लॉन्च किया जा सकता है। इस लैपटॉप को लेकर जानकारी Ming-Chi Kuo ने शेयर की है, जो इससे पहले भी ऐपल के अपकमिंग प्रोडक्ट को लेकर कई अहम जानकारी सामने ला चुके हैं। Kuo का दावा है कि Apple अपने अपकमिंग मैकबुक में iPhone वाला चिप दे सकता है। यही कारण है कि कंपनी का अपकमिंग मैकबुक कम कीमत में मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

Ming-Chi Kuo ने ऐपल के अपकमिंग मैकबुक को लेकर बताया है कि इसका प्रोडक्शन 2025 के अंत तक शुरू होगा। यह लैपटॉप 2026 में लॉन्च हो सकता है।

बजट MacBook कब होगा लॉन्च?
Ming-Chi Kuo ने ऐपल के अपकमिंग बजट MacBook को लेकर बताया है कि यह ग्रे, ब्लैक और रोज गोल्ड कलर के अलावा अन्य रंगों में भी उपलब्ध होगा। इस मैकबुक में कंपनी 13 इंच की डिस्प्ले ऑफर करेगी।

ऐपल का MacBook Air की फिलहाल शुरुआती कीमत 94,000 रुपये है। इसके साथ ही Apple Mac की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (करीब 85,000 रुपये) है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आईफोन के चिपसेट वाले मैकबुक की क्या कीमत होगी। कंपनी ने कुछ महीने पहले ही iPhone 16E को 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है।

क्या होगी ऐपल के अफोर्डेबल मैकबुक की कीमत?
ऐपल अपने प्रीमियम प्रोडक्ट के लिए पॉपुलर है। उसके किफायती प्रोडक्ट में भी प्रीमियम फीचर्स के साथ आते हैं। भले ही अपकमिंग लैपटॉप में आईफोन वाला प्रोसेसर देने से उसके लागत में कमी आएगी, लेकिन इसके बावजूद अपकमिंग MacBook की कीमत 700 डॉलर (करीब 60,000 रुपये) तक हो सकती है।
ऐपल के मैकबुक में कंपनी M-series silicon चिपसेट देती है, जो परफॉर्मेंस के मामले में काफी बेहतर हैं। वहीं आईफोन वाले A-सीरीज चिपसेट के साथ कंपनी परफॉर्मेंस के मामले में एम-सीरीज के बराबर हैं। इसका बेंचमार्क स्कोर काफी दमदार है। यही कारण है कि कंपनी इन चिप के साथ मैकबुक लॉन्च करने का प्लान बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button