अमेरिका: Apple वॉच ने ऐसे बचाई नदी में गिरे युवक की जान

Apple अपने प्रोडक्ट्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है और यह कोई नई बात नहीं है कि कंपनी के किसी प्रोडक्ट ने किसी इंसान की जान बचाई हो। ऐसा ही मामला अमेरिका में सामने आया है जहां एपल वॉच की मदद से एक और व्यक्ति की जान बच गई है और अब इसकी कहानी वायरल हो रही है। जिस शख्स की जान बची है उसकी पहचान 28 वर्षीय जेम्स प्रुडेंसियानो के रूप में हुई है। जेम्स अपनी साथी पेग पारुसो के साथ न्यूजर्सी के हार्टशोर्न वुड्स पार्क में घूमने गए थे और इस दौरान वो क्षेत्र में ऊंचाई वाले हिस्से की ओर जा रहे थे।
जब वो इस ऊंचाई पर थे तभी संतुलन बिगड़ने से वह दोनों झाड़ियों में उलझकर नीचे बह रही नदी में गिर गए। इस हादसे में पारुसो को तो कोई चोट नहीं आई लेकिन जेम्स नदी में एक चट्टान से टकराने के चलते बुरी तरह घायल हो गए। जैसे ही वह नीचे गिरे उनकी कलाई पर बंधी एपल वॉच का “फॉल डिटेक्शन” फीचर सक्रिय हो गया।
इमरजेंसी की स्थिति भांपकर स्वचालित वॉच ने 911 यानी पुलिस का नंबर डॉयल कर दिया। इससे उनकी जान बच पाई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और नौका के जरिए पहले दोनों को बाहर निकाला गया। फिर उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है हम: ईरान
जेम्स ने कहा कि उन्हें बचने की कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन एपल वॉच के विशेष फीचर ने उनकी जान बचा ली। इससे पहले वाशिंगटन में एक व्यक्ति ने अपने पिता की जान बचाने का श्रेय एपल वॉच को दिया था। उनके पिता का एक्सीडेंट हो गया था और एपल वॉच की मदद से पुलिस और उन्हें तुरंत इसकी जानकारी मिल गई थी।





