अब एप्पल ने शुरू की iPhone की इंटरनेशल वॉरंटी, iPhone X हुआ और भी सस्ता
टेक्नॉलॉजी दिग्गज ऐपल ने हाल ही में iPhone X लॉन्च किया है जिसकी कीमत ज्यादा है. हालांकि इसकी बिक्री तो भारत में नवंबर से शुरू होगी. इसकी कीमत यहां 89 हजार रुपये से शुरू होगी और टॉप मॉडल 1 लाख रुपये का है.
अगर आपको सस्ते में खरीदना है तो एक खुशखबरी है. क्योंकि ऐप ने अमेरिका के बाहर iPhone पर इंटरनेशनल वॉरंटी देने का फैसला किया है. इससे पहले तक कंपनी अमेरिका से खरीदे गए iPhone पर इंटरनेशनल वॉरंटी नहीं देती थी. चूंकि अमेरिका में iPhone सस्ते पड़ते हैं, लेकिन इंटरनेशनल वॉरंटी न होने की वजह से लोग हिचकते थे.
गौरतलब है कि कंपनी ने इसके कोई खास ऐलान नहीं किया, बल्कि चुपके से सिर्फ पॉलिसी अपडेट कर दी है . हालांकि ये वॉरंटी सिर्फ अनलॉक्ड iPhone पर होगी. अमेरिका में टेलीकॉम कंपनियों के जरिए iPhone बेचे जाते हैं जो लॉक्ड होते हैं. इसे भारत में आप अनलॉक करा भी लें तो इसमें वॉरंटी आपको नहीं मिलेगी.
ऐपल के मुताबिक अब अमेरिका से खरीदे गए iPhone पर एक साल की इंटरनेशल वॉरंटी मिलेगी.
ऐपल के ज्यादातर प्रोडक्ट्स की इंटरनेशनल वॉरंटी हमेशा से मिलती है, लेकिन कंपनी ने iPhone को इससे बाहर रखा था. यानी जिस देश से खरीदा सिर्फ वहीं की वॉरंटी मिलती है.
भारत में iPhone X के लिए प्री ऑर्डर्स 27 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं, लेकिन इससे पहले ऐसी खबर आई है जिससे कस्टमर्स खुश जरूर होंगे. अब आपको अमेरिका में iPhone X की कीमत क्या है ये बता दें. iPhone X की शुरुआती कीमत 999 डॉलर है यानी 65,000 रुपये और टैक्स. भारत में इसकी कीमत 89 हजार से शुरू है, इसलिए अमेरिका में टैक्स मिला कर भी भारतीय कीमत से कम में मिलेगा. चूंकि इंटरनेशल वॉरंटी मिलेगी यानी इसे भारत में भी बनवाया जा सकेगा.
फिलहाल कंपनी की तरफ से इस पर कोई खास बयान जारी नहीं किया गया है.