Apple ने 2,580 करोड़ रुपये में खरीदा Shazam म्यूजिक ऐप

पिछले कई दिनों से लगाए जा रहे कयासों के बीच Apple ने मंगलवार को कन्फर्म कर दिया है कि उसने म्यूजिक ऐप Shazam को खरीद लिया है। वैसे एप्पल के पास पहले से ही म्यूजिक स्ट्रिमिंग ऐप Spotify है लेकिन उसके पेड सब्क्राइबर की संख्या आधी ही है। वहीं Shazam ऐप स्टोर पर सबसे पोपुलर ऐप है।

2,580 करोड़ रुपये में हुआ सौदा

इस डील के बारे में किसी कंपनी ने फाइनेंशियल टर्म को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है लेकिन सूत्रों का कहना है कि एप्पल ने 400 मिलियन डॉलर यानी करीब 2,580 करोड़ रुपये में Shazam ऐप को खरीदा है। वहीं इस डील के बाद एप्पल ने अपने एक बयान में कहा, ‘एप्पल म्यूजिक और Shazam मिलकर अपने यूजर्स को म्यूजिक का एक नया अनुभव देंगे।’

1990 में लॉन्च हुआ था Shazam

बता दें कि Shazam एक लंदन बेस्ड म्यूजिक ऐप है और यह 1990 में लॉन्च हुआ था। पिछले साल तक इसके डाउनलोड्स की संख्या 1 अरब थी। उसके बाद कंपनी को एड भी मिलने लगे थे। इस ऐप पर आप म्यूजिक के अलावा वीडियो और टीवी शो भी देख सकते हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button