Apple ने पूर्व चाइनीज कर्मचारी पर किया केस

Apple ने अपने पुराने कर्मचारी पर Apple Watch से जुड़ी संवेदनशील जानकारी चुराने और उसे ओप्पो के साथ शेयर करने का आरोप लगाया है। Chen नामक कर्मचारी पर केस दर्ज किया गया है जो एपल के सेंसर सिस्टम आर्किटेक्ट सेक्शन में काम करता था। आरोप है कि नौकरी छोड़ने से पहले उसने कई कॉन्फिडेंशियल फाइलें डाउनलोड की। ओप्पो ने इन आरोपों का खंडन किया है।

Apple ने अपने पुराने कर्मचारी को लीगल नोटिस शेयर किया है। कंपनी ने कर्मचारी पर Apple Watch से जुड़ी संवेदनशील जानकारी चुराने और उसे चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo के साथ शेयर करने का आरोप लगाया है। एपल ने चेन शी पर यह केस नॉर्दन कैलिफोर्निया में फाइल किया है। यह कर्मचारी एपल के सेंसर सिस्टम आर्किटेक्ट सेक्शन में काम करता था।

इस रोल के दौरान उसके पास Apple Watch से जुड़ी कई कॉन्फिडेंशियल डिटेल थी। इनमें डिजाइन, टेक्नीकल डॉक्यूमेंट, इंटरनल स्पेसिफिकेशन्स और ऐपल के फ्यूचर प्रोडक्ट रोडमैप से जुड़ी इनफॉर्मेशन भी शामिल है। Apple ने आरोप लगाया कि चेन शी ने कंपनी छोड़ने के बाद अपने एक्सेस का दुरुपयोग किया है।

एपल ने क्या लगाया आरोप
Apple का कहना है कि चेन शी ने चीन में अपने बूढ़े मां-बाप की केयर के लिए चीन वापस जाने के लिए नौकरी छोड़ी थी। उन्होंने ओप्पो की नौकरी के बारे में जानकारी नहीं दी थी। Apple का दावा है कि चेन दर्जनों बार Apple Watch की टेक्नीकल टीम से मिले और उनसे इसपर चल रही रिसर्च के बारे में जानकारी हासिल की। चेन अभी ओप्पो की सेंसिंग टेक्नोलॉजी टीम को लीड कर रहे हैं।

एपल ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने इस्तीफा देने से ठीक तीन दिन पहले एपल के सिक्योर बॉक्स फोल्डर से 63 फाइल डाउनलोड किए और बाद में इन्हें एक यूएसबी ड्राइव में सेव किया था। इसके बाद भी उन्होंने कथित तौर पर मैकबुक की एक्टिविटी हिस्ट्री कैसे रिमूव करें यह भी सर्च किया था।

Apple का यह भी कहना है कि चेन ने Oppo के कर्मचारियों को यह मैसेज भी किया था कि उन्होंने जितना संभव था उतनी जानकारी जुटा ली है। इसके अधिकतर जानकारी हार्ट रेट सेंसिंग टेक्नोलॉजी के बारे में है।

एपल ने कोर्ट में चेन और Oppo को कंपनी के ट्रेड सीक्रेट के इस्तेमाल या शेयर करने से रोकने की मांग के लिए केस फाइल किया है। इसके साथ ही एपल ने क्षतिपूर्ति, हर्जाना, दंडात्मक हर्जाना के साथ-साथ वकील के फीस की भी मांग की है।

Oppo का जवाब
Apple के आरोपों का जवाब देते हुए Oppo का कहना है कि वे सभी कंपनियों के ट्रेड सीक्रेट का सम्मान करते हैं। कंपनी ने यह भी कहा कि वे एपल के किसी भी तरह के सीक्रेट्स का यूज नहीं कर रहे हैं। चाइनीज कंपनी का यह भी कहना था कि उन्होंने एपल के आरोपों की पड़ताल की और उन्हें ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे एपल के आरोपों की पुष्टी होती हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button