CM योगी ने किया बड़ा एलान, यूपी में होगी 35 हजार सिपाहियों की भर्ती

युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश में 35 हजार सिपाहियों के जल्द भर्ती होने जा रही है। इसके साथ ही 25 हजार होमगार्ड भी पांच प्रमुख शहरों में तैनात किए जाएंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। अवस्थापना संबंधी सुविधाओं की बढ़ोतरी करके औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करेंगे। व्यापारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। कहा कि शीघ्र प्रदेश में 35 हजार सिपाही भर्ती किए जाएंगे। इसके अलावा 25 हजार होमगार्ड पांच प्रमुख शहरों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। इससे सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल होगी। सीएम सर्किट हाउस में व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे।
सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों ने गीडा में स्थायी सीईओ और महाप्रबंधक वित्त की मांग की। साथ ही गीडा में लैंड बैंक स्थापित करने, ब्याज माफी के प्रकरण के जल्द निस्तारित करने, सुरक्षा के दृष्टिकोण से गीडा में थाना स्थापित करने का मसला उठाया।
वहीं व्यापारियों ने रामगढ़ ताल क्षेत्र में थाना स्थापित करने, व्यापारिक इलाकों की जर्जर सड़कों को ठीक करने, भलोटिया मार्केट की समस्या दूर करने, शहर को जाम की समस्या से दूर करने के लिए पार्किंग व्यवस्था बेहतर करने, पुलिस बल की संख्या बढ़ाने, जीएसटी और ई-वे बिल प्रणाली के सरलीकरण कराने समेत कई अन्य मसले सीएम के सामने रखे।





