अनुष्का के पिता वैलेंटाइन डे के मौके पर बेटी-दामाद को देने वाले हैं सबसे कीमती तोहफा….

इस वेडिंग सीजन अगर किसी की सेलेब्रिटी की शादी चर्चा में रही है तो वो है विराट और अनुष्का की शादी |जैसा की आप सभी जानते है की अनुष्का-विराट ने दिसंबर में गुपचुप तरीके से शादी की थी। हालांकि, दोनों ने अपनी शादी का रिसेप्शन दिल्ली और मुंबई दोनों जगह दिया था। जब से इन दोनों की शादी हुई है तभी से ये दोनों न्यूली वेड कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसी बीच अनुष्का के पिता ने न्यूलीवेड के लिए खास तोहफा देने का डिसिशन लिया है |
अभी हाल ही में आई हैस्पॉटबॉय में छपी खबर के मुताबिक अनुष्का के पिता रिटायर्ड कर्नल अजय शर्मा पिछले दिनों एक बांद्रा में एक बुक लॉन्च के मौके पर दिखाई दिए. ये किताब प्यार की कविताओं पर तेजस्वनी दिव्या नाइक ने लिखा है|इस किताब के लॉन्च पर अनुष्का के पिता ने किताब को देखते ही इसे विरुष्का को देने का तय कर लिया.
अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुई-धागा’ के लिेए कढ़ाई करना सीख रही हैं। इसके लिए उन्होंने वर्कशॉप भी लेनी शुरू कर दी है। हाल ही में उनकी एक फोटो सामने आई थी जिसमें वे कढ़ाई करती नजर आ रही थीं। इसके अलावा फिल्म से रिलेटेड एक और फोटो भी सामने आई थी, जिसमें वे सिम्पल कॉटन की ब्लू कलर की साड़ी में बिना मेकअप नजर आ रही थी। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है।
कप्तान कोहली बोले- 2019 वर्ल्ड कप में ये दो गेंदबाज करेंगे धमाल
फिल्म में अनुष्का के साथ लीड रोल प्ले कर रहे वरुण धवन की भी एक फोटो कुछ समय पहले सामने आई थी, जिसमें में सिलाई मशीन चलाते दिख रहे थे। आपको बता दें कि फिल्म ‘सुई-धागा’ के डायरेक्टर शरत कटारिया हैं और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा हैं। ये फिल्म दो ऐसे लोगों की कहानी है जो अपने दम पर कुछ करना चाहते हैं। फिल्म इसी साल 28 सितंबर को रिलीज होगी। अनुष्का ने अपनी एक और अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग भी तकरीबन पूरी कर ली है।
शादी के बाद विराट-अनुष्का का यह पहला वैलेंटाइन डे होगा. खबरों की मानें तो इस दिन दोनों काम की व्यस्तता के चलते साथ नहीं होंगे. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा शादी के बाद अपना पहला वेलेन्टाइन डे हसबैंड क्रिकेटर विराट कोहली के साथ सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगी। इसकी सबसे बड़ी वजह ये कि अनुष्का अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुई-धागा’ की शूटिंग वेलेन्टाइन डे पर शुरू करने जा रही है। और इस दिन को वे विराट नहीं बल्कि फिल्म के हीरो वरुण धवन के साथ सेलिब्रेट करेंगी
बता दें इन दिनों जहां अनुष्का अपनी आगामी फिल्म परी के जबरदस्त टीजर की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं, तो वहीं विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ धुआंधार पारी खेलकर मैच जिता रहे हैं.हाल ही के मैच में जब विराट ने सेंचुरी जड़ी तो अनुष्का अपने पति की तारीफ किए बिना रह न सकीं. इसीलिए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कोहली की तस्वीरों को शेयर करते हुए चीयर किया
.यह फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने उसपे लिखा है , What a guy. साथ ही दिल का इमोजी देते हुए 100 लिखा. वही दूसरी वायरल हुई तस्वीर में विराट बल्ले से फैंस का अभिवादन कर रहे हैं. इस फोटो पर अनुष्का ने लिखा, उफ, What a guy.अनुष्का की ये इंस्टाग्राम स्टोरीज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. अनुष्का के पति को चीयर करने का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.