मुंबई के वर्सोवा बीच पर अनुष्‍का शर्मा ने फैमली के साथ की सफाई

अनुष्‍का शर्मा अपनी फिल्‍मों में काफी बिजी हैं. पहले शाहरुख खान के साथ फिल्‍म ‘जब हैरी मेट सेजल’ और अब अपने प्रोडक्‍शन हाउस की फिल्‍म ‘परी’ की शूटिंग में बिजी इन दिनों कई इवेंट्स का भी हिस्‍सा बन रही हैं. लेकिन अपने इस सारे बिजी शेड्यूल से समय निकालते हुए अनुष्‍का गुरुवार को मुंबई के वर्सोवा बीच पहुंच गईं, लेकिन किसी फिल्‍म प्रमोशन के लिए नहीं, बल्कि यहां साफ सफाई करने. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किए गए कैंपेन स्‍वच्‍छ भारत अभियान से जुड़ी एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा ने गुरुवार दोपहर को वर्सोवा बीच की सफाई की. यहां अनुष्‍का अकेले नहीं बल्कि उनके परिवार और टीम के सदस्‍यों ने भी उनके साथ मिलकर सफाई की.Anushka Sharma on Versova of Mumbai

अनुष्‍का ने अपने सफाई करते कुछ फोटो शेयर किए हैं और इसके साथ एक लंबा पोस्‍ट शेयर किया है. अनुष्‍का ने इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारी धरती हमारी माता है और अपने देश को साफ रखना हमारा फर्ज है. हर दिन हम अपने लिए कुछ न कुछ करते हैं, अपने आसपास सफाई की थोड़ी जागरूकता फैला कर हम अपने आसपास के माहौल को स्‍वच्‍छ और स्‍वस्‍थ्‍य बना सकते हैं. आज मैं सफाई अभियान के लिए वर्सोवा बीच पर अपने परिवार और दोस्‍तों के साथ गई. इस बीच को साफ करते हुए जो खुशी मुझे महसूस हुई वह बहुत अलग थी. महात्‍मा गांधी जी के शब्‍दों में, ‘ किसी को ढरों उपदेश देने से अच्‍छा है थोड़ा सा काम ही किया जाए.’ कृपया आप भी अपने हिस्‍से का योगदान दें.’

इसे भी पढ़े: मलाला की बायोपिक ‘गुल मकाई’ की शूटिंग शुरू, दिव्या दत्ता ने शेयर की तस्वीर

अनुष्‍का की फिल्‍मों की बात करें तो वह जल्‍द ही अपने होम प्रोडक्‍शन हाउस (क्लीन स्‍लेट फिल्‍म) की तीसरी फिल्‍म ‘परी’ ला रही हैं. अनुष्‍का के प्रोडक्‍शन हाउस में बनी पहली फिल्‍म ‘एनएच 10’ को काफी तारीफें मिली थीं, जबकि इसी साल अनुष्‍का की दूसरी फिल्‍म ‘फिलौरी’ रिलीज हुई थी. ‘फिलौरी’ में अनुष्‍का के साथ दिलजीत दोसांझ नजर आए थे और यह फिल्‍म सिनेमाघरों में ज्‍यादा कमाल नहीं दिखा सकी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button