IPL के मैच के बाद अनुष्का ने बनाया अपना ऐसा हाल, जिसे देख विराट भी चकरा जाएंगे

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी पिछली फिल्म ‘परी’ में भूत का रोल निभाया था जिसमें उनकी काफी वाहवाही हुई थी लेकिन अब अनुष्का शर्मा की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है।
अनुष्का बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो अपने लुक्स पर एक्सपेरीमेंट करने में बिल्कुल भी पीछे नहीं रहती हैं। हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म ‘सुई धागा’ की तस्वीरें लीक हुई थीं जिसमें वह सूती साड़ी में साधारण लुक में दिखीं लेकिन अब अनुष्का एक बुजुर्ग महिला के गेटअप में तैयार हो रही हैं।
अभी तक यह पता नहीं चला है कि अनुष्का ने यह गेटअप क्यों अपनाया है। माना जा रहा है वह किसी एड या फिल्म की शूटिंग करने जा रही हैं। हमें पूरा यकीन है अगर विराट भी उनकी यह फोटो देख लें तो जरूर चकरा जाएंगे। हाल ही में अनुष्का आईपीएल के मैच के दौरान विराट को चीयर करती हुई भी नजर आई थीं।
फिल्मों की बात करें तो फिलहाल वह वरुण धवन की फिल्म ‘सुई धागा’ में एक ग्रामीण भारत की महिला का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म मेड इन इंडिया थीम पर आधारित है जो भारत की ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की कहानी है।
वहीं दूसरी ओर वह शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में भी अहम किरदार निभा रही हैं। सभी में उनके कैरेक्टर्स के मुताबिक लुक्स में भी खासा अंतर है। ऐसे में इस वक्त उनकी इस फोटो को देख हैरानी के साथ उत्सुकता भी बढ़ रही है कि आखिर वह किस चीज के लिए इस गेटअप में नजर आने वाली हैं।