अनुष्का ने जिस शख्स को लगाई थी डांट उनकी मम्मी ने अनुष्का को धो डाला, कही ऐसी-ऐसी बात…

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया तो हंगामा हो गया है। विराट कोहली ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें अनुष्का शर्मा ने एक शख्स को सड़क पर बोतल फेंकने पर झाड़ लगाई थी। ऐसा करते हुए विराट कोहली ने अनुष्का का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद कई तरह के रिएक्शन आए और विराट कोहली ने ट्रोलर्स को जवाब भी देने की कोशिश की। लेकिन अब उस शख्स और उसकी मम्मी गीतांजलि का रिएक्शन आ गया है, जिसे डांट लगाई थी। दोनों ने ही अनुष्का के व्यवहार को गलत बताया है।

गीतांजलि ने इसे सफाई के नाम पर एक सस्ता पब्लिसिटी बताया है। उन्होंने लिखा, ‘विराट और अनुष्का ने अपने वीडियो और पोस्ट के जरिए उनके बेटे के निजता के अधिकार का उल्लंघन किया और उसे दुनिया के सामने शर्मसार किया।’ ‘सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए अरहान का चेहरा भी ब्लर नहीं किया गया। अब मुझे अपने बेटे की सुरक्षा की चिंता है। तुम लोगों ने अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाने के लिए ये वीडियो पोस्ट किया। तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई। किसी की इमेज को इस तरह बिगाड़ने की।’ 

बता दें कि क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था, ‘इन लोगों को सड़क पर कचरा फेंकते हुए देखा तो ठीक तरह से समझाया। क्या ऐसे लोग हमारे देश को साफ रख सकते हैं। ये महंगी गाड़ियों में सफर करते हैं लेकिन इनका दिमाग खराब है, अगर आप भी कुछ ऐसा करते हुए किसी को देखते हैं तो उन्हें रोककर जागरुकता फैलाएं।’

बड़ा खुलासा: इस द‍िन होगी आकाश अंबानी-श्लोका की सगाई, किंग खान करेंगे परफॉर्म

इसके बाद अरहाने ने लिखा, ‘गलती से मुझसे प्लास्टिक की बोतल सड़क पर गिर गई थी, जिसके बाद अनुष्का शर्मा ने एक सड़क चलते व्यक्ति की तरह चिल्लाना शुरू कर दिया। मैं उनसे माफी भी मांग रहा था, लेकिन अनुष्का ने मेरी बात नहीं सुनी। मेरी कार से जो कूड़ा सड़क पर गलती से गिरा था उससे ज्यादा कचरा तो अनुष्का के मुंह से निकला था। मुझे हैरानी है कि अपने निजी फायदे के लिए विराट ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।’ 

अब अरहान की मां ने इस मामले को और तूल दे दिया है। हालांकि गीतांजलि अपने बेटे को गलत काम के लिए सपोर्ट करने पर ट्रोल भी हुई हैं। यूजर्स ने कहा, ‘आपको अपने बेटे की गलती नजर नहीं आई और उसका बेशर्मी से बचाव कर रही हैं।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘आंटी जी पहले अपनी इंग्लिश ठीक कर लो।’

https://www.instagram.com/p/BkGNa-jA_hS/?utm_source=ig_embed

Back to top button